सफ़ेद पानी की समस्या में रामबाण है मेथी का उपयोग

122 0

सफ़ेद पानी यानि प्रदर (White Water) की समस्या से हर औरत परेशान रहती है। इसी वजह से वह हमेशा चिडचिडी रहती है। सफ़ेद पानी की वजह से औरते हमेशा तनाव ग्रसित रहती है।

सफ़ेद पानी (White Water) की समस्या को दूर करने के लिए न जाने हमने कितने उपचार किये होंगे लेकिन वह सभी उपाए सफल नहीं हो पाए है। इन सब मे मेथी एक ऐसी दवा है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने मे सहायक है।

आइये जानते है मेथी के कारगर उपायों के बारे मे…….

>> हरी मेथी के पत्तो को साफ़ पानी मे धोकर एक किलो पानी मे उबाल ले, इस पानी को छानकर ठंडा करके 1/4 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन रोजाना सुबह सुबह करे, कुछ ही दिनों मे इस समस्या से निजात मिलेगा।

>> रात को सोने से पहले पीसी हुई दाना मेथी को खाना शुरू कर दे रात को पीसी दाना मेथी के सेवन से सुबह तक सफ़ेद पानी मे कमी आएगी।

>> 5 चम्मच कुटी हुई दाना मेथी को एक गिलास पानी मे 4 घंटे के लिए भिगो दे फिर इसे अपने शरीर के उस भाग पर डाले जहा से पानी निकलता है ऐसा करने से भी आराम मिलेगा।

>> मेथी पाक या मेथी का लड्डू खाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और गर्भाशय की गन्दगी को भी बाहर किया जा सकता है।

>> गर्भाशय कमजोर होने पर ही यह सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होती है। 1 चम्मच गुड के साथ 1 चम्मच मेथी का चूरण मिलाकर कुछ दिन तक इसका इस्तेमाल करे, इससे भी यह परेशानी दूर की जा सकती है।

Related Post

सुप्रीम कोर्ट

प्राइवेट लैब मुफ्त करें कोरोना टेस्ट, सरकार जारी करे निर्देश : सुप्रीम कोर्ट

Posted by - April 8, 2020 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के देश में बढ़ते संक्रमण के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र को महत्वपूर्ण निर्देश…
महाशिवरात्रि

Maha Shivratri 2020 : महाशिवरात्रि पर ये वस्त्र करें धारण, तो शिव जी होंगे प्रसन्न

Posted by - February 19, 2020 0
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि का त्योहार फाल्गुन महीने की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन व्रत और उपवास करने का…