सफ़ेद पानी की समस्या में रामबाण है मेथी का उपयोग

198 0

सफ़ेद पानी यानि प्रदर (White Water) की समस्या से हर औरत परेशान रहती है। इसी वजह से वह हमेशा चिडचिडी रहती है। सफ़ेद पानी की वजह से औरते हमेशा तनाव ग्रसित रहती है।

सफ़ेद पानी (White Water) की समस्या को दूर करने के लिए न जाने हमने कितने उपचार किये होंगे लेकिन वह सभी उपाए सफल नहीं हो पाए है। इन सब मे मेथी एक ऐसी दवा है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने मे सहायक है।

आइये जानते है मेथी के कारगर उपायों के बारे मे…….

>> हरी मेथी के पत्तो को साफ़ पानी मे धोकर एक किलो पानी मे उबाल ले, इस पानी को छानकर ठंडा करके 1/4 चम्मच हल्दी मिलाकर इसका सेवन रोजाना सुबह सुबह करे, कुछ ही दिनों मे इस समस्या से निजात मिलेगा।

>> रात को सोने से पहले पीसी हुई दाना मेथी को खाना शुरू कर दे रात को पीसी दाना मेथी के सेवन से सुबह तक सफ़ेद पानी मे कमी आएगी।

>> 5 चम्मच कुटी हुई दाना मेथी को एक गिलास पानी मे 4 घंटे के लिए भिगो दे फिर इसे अपने शरीर के उस भाग पर डाले जहा से पानी निकलता है ऐसा करने से भी आराम मिलेगा।

>> मेथी पाक या मेथी का लड्डू खाने से इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है और गर्भाशय की गन्दगी को भी बाहर किया जा सकता है।

>> गर्भाशय कमजोर होने पर ही यह सफ़ेद पानी की समस्या उत्पन्न होती है। 1 चम्मच गुड के साथ 1 चम्मच मेथी का चूरण मिलाकर कुछ दिन तक इसका इस्तेमाल करे, इससे भी यह परेशानी दूर की जा सकती है।

Related Post

rahkim Cornwall

वेस्टइंडीज गेंदबाज रहकीम कॉर्नवाल टेस्ट करियर को करना चाहते है मजबूत

Posted by - August 31, 2020 0
ऐसे समय में जब ज्यादातर युवा क्रिकेटर टी20 लीग में खेलकर जल्दी से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं, तब वेस्टइंडीज के…
पीरियड्स

इस उपकरण का इस्तेमाल कर पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से जल्द पाएं छुटकारा

Posted by - December 23, 2019 0
हेल्थ डेस्क। अधिकतर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बेहद दर्द का सामना करना पड़ता हैं। तो आज हम उन महिलाओं…