आगरा में कोविड-19 से निपटने के लिए कार्यों की समीक्षा

नगर विकास मंत्री ने आगरा में कोविड-19 से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा

702 0

लखनऊ। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने आगरा नगर में किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की । समीक्षा के दौरान मंत्री ने नगर आयुक्त व महापौर के साथ कार्यों की प्रगति और किये जा रहे प्रयासों पर भी वार्ता की।

नगर विकास मंत्री ने आगरा के नगर आयुक्त और महापौर के साथ की कार्यों की समीक्षा

नगर आयुक्तों द्वारा अवगत कराया गया कि सफाई कार्य दो पालियों में नगर में कराया जा रहा है जिसमें श्रमिकों द्वारा सैफ्टी गियर, मास्क, गल्बज, गमबूट के साथ, सुरक्षात्मक उपाय करते हुए लगातार काॅरोना योद्धा के रूप में कार्य किया जा रहा है, जिससे सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की रहे। शहर में 29 नोडल अधिकारी तैनात है, जो प्रतिदिन पर्वेक्षण का कार्य कर रहे है।

शहर में 20 कोरान्टाईन सेन्टर स्थापित किये गये है, जिसमें भोजन, शौचालय, पीने का आर.ओ. पानी, बिजली की समूचित व्यवस्था

शहर में 20 कोरान्टाईन सेन्टर स्थापित किये गये है, जिसमें भोजन, शौचालय, पीने का आर.ओ. पानी, बिजली की समूचित व्यवस्था के साथ प्रतिदिन दो बार सफाई व सैनीटाईजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य 05 मशीनें फायर ब्रिगेड एवं 05 निगम की गाड़ियों से कराया जा रहा है। साथ ही शहर में चिन्हित 39 हाॅट स्पांट पर सफाई हेतु, 14 मशीनों से सैनीटाईजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य कराया जा रहा है।

सीएसआईआर- सीमैप का सीमरेस्पकूल कोविड-19 की जंग में मददगार, किया गया रिलीज़

निगम द्वारा शिकायतों के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम 9319406053 पर 24 घंटे 7 दिन संचालित

इसके अतिरिक्त सांसद व विधायकों द्वारा भी अपने स्तर से सैनीटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है तथा शहर के प्रत्येक वार्ड में 100 पिठठू मशीनों द्वारा मा0 पार्षदो की देख रेख में प्रतिदिन एंटीलार्वा का छिड़काव तथा नियमित फाॅगिंग की जा रही है। निगम द्वारा शिकायतों के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम 9319406053 पर 24 घंटे 7 दिन संचालित है, जिन पर सफाई सैनीटाईजेशन सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर जनता से फीडबैक भी लिया जा रहा है।

मास्क व ग्लव्ज हर्जाडस वेस्ट को पीले बैग में इक्ठठा कर सीधे बी.एम.डब्ल्यू. ट्रीटमेंट फैसिलिटी पर जा रहा है भेजा 

शहर के सभी ढलावघरों से प्रतिदिन ठोस अपशिष्ठ को उठवाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। पब्लिक शौचालयों के आस पास भी ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। कोरन्टाईन सेन्टर, हाट स्पाट स्थलों तथा घरों से निकलने वाले मास्क, ग्लब्स आदि हर्डाडस वेस्ट को इक्ठठा किये जाने हेतु पीले रंग का बैग प्रत्येक डोर टू डोर कलैक्शन वाहन को तथा कोरन्टाईन सेन्टर से उत्पन्न होने वाले ठोस अपशिष्ठ को उठान हेतु डेडिकेटेड वेहिकल द्वारा कचरा को उठाने से पूर्व सोडियम हाइयोक्लोराईट घोल से छिड़काव कर सीधे उठान कर एक जगह इक्ठठा कर 72 घन्टे तक धूप में सुखा ही प्रोसोसिंग प्लांट पर ले जाया जा रहा है। मास्क व ग्लव्ज हर्जाडस वेस्ट को पीले बैग में इक्ठठा कर सीधे बी.एम.डब्ल्यू. ट्रीटमेंट फैसिलिटी पर भेजा जा रहा है।

अब तक लगभग 24 हजार लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके खाते में रूपये 1000 की धनराशि अन्तरित की जा चुकी

लाॅकडाउन के कारण दैनिक जीवनयापन कर जीविकोपार्जन करने वाले परिवारों के सहायतार्थ निगम द्वारा अब तक लगभग 24 हजार लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके खाते में रूपये 1000 की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है। औसतन लगभग 70 हजार फूड पैकेट प्रतिदिन वितरित कराये जा रहे है।

मंत्री ने समीक्षा के उपरान्त नगर आयुक्त आगरा को यह निर्देशित किया गया कि आगरा नगर में विशेष सफाई अभियान भली-भांति जारी रखा जाये एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों एवं परिवारों के सहायतार्थ कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सतत रूप से करते हुए कोविड-19 के संक्रमण को आगरा में पूर्णतया शून्य कर समाप्त किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कटिबद्ध होकर प्रयास जारी रखा जाये।

Related Post

CM Dhami

यूसीसी लागू करने में मार्गदर्शन और सहयोग के लिए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया

Posted by - May 25, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की…
CM Dhami

धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर

Posted by - August 13, 2024 0
देहरादून। धामी मंत्रिमंडल (Dhami Cabinet) की बैठक में पिथौरागढ़-अल्मोड़ा को नगर निगम बनाने, पर्यटन उद्योग पर सब्सिडी देने की नीति…