UP: ड्यूटी रूम में सोता रहा ऑन ड्यूटी कर्मचारी, इलाज के अभाव में तड़पकर मरीज की मौत

588 0

यूपी के बांदा जिला अस्पताल में एक मरीज की तड़पकर सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि वार्ड में भर्ती मरीजों की देखभाल का जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी रूम में सोता रहा। परिजनों ने बकायदा इसका वीडियो भी बनाया है, लगभग 3 मिनट की क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि नर्सिंग ड्यूटी रूम के अंदर नर्सिंग स्टाफ ऑन-ड्यूटी बेधड़क सो रहा है। परिजन बाहर दरवाजा खोलने की मिन्नतें कर रहे थे  लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ, बाद में इलाज के अभाव में मरीज ने दम तोड़ दिया।

सीएमएस डॉक्टर उदयभान ने बताया कि दोषियों के खिलाफ जांच कराकर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि परिजनों ने रात में उन्हें फोन नहीं किया, अगर फोन आता तो वह ज़रूर उठाते, उनका फोन कभी बंद नहीं रहता।

मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही का वीडियो भी बनाया है।  लगभग 3 मिनट की क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि बर्न वॉर्ड के नर्सिंग ड्यूटी रूम के अंदर किस तरह ऑन-ड्यूटी कर्मचारी बेधड़क सो रहा है। मरीज के परिजन बाहर दरवाजा खोलने की मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हो रहा।  परिजनों ने दोषी स्टाफ के खिलाफ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

बिहार: तेजस्वी-तेजप्रताप में सबकुछ ठीक नहीं! जन्माष्टमी पर लगे पोस्टरों से तेजस्वी की तस्वीर गायब

अपने स्टाफ की करतूत से शर्मसार मेडिकल अधिकारी सवालों से नजर चुराते नजर आए। बांदा जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर उदयभान ने  बताया कि दोषियों के खिलाफ जांच कराकर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने दावा किया कि परिजनों ने रात में उन्हें फोन नहीं किया था।  अगर फोन आता तो वह ज़रूर उठाते।  उनका फोन कभी बंद नहीं रहता। फिर भी दोषी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Post

AK Sharma

कूड़े व गन्दे स्थानों की सफाई कराने के बाद सौंदर्यीकरण कराया जाएगा: एके शर्मा

Posted by - November 29, 2022 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री  एके शर्मा (AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने…
सिमरन निशा

लखनऊ: महिला रंगकर्मी सिमरन निशा ने जानें कैसे तय किया थिएटर से स्क्रीन तक का सफर?

Posted by - December 1, 2019 0
लखनऊ। रंगमंच सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि प्रतिभा है। यह चेहरा नहीं किरदार देखता है। महिलाओं को इसे आत्मसात करके मंच…