यूपी में 50 कांग्रेस नेताओं का टिकट कन्फर्म, प्रियंका ने फोन करके कहा- चुनाव की तैयारी करिए

762 0

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश के भीतर मोर्चा संभाल लिया है। बताया जा रहा कि पार्टी ने 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं, प्रियंका गांधी ने उन्हें फोन करके चुनावी तैयारियों में जुटने को कहा है।

कांग्रेस ने अगस्त तक प्रदेश की 200 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को तय करने की बात कही है, प्रदेेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चयन प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस वक्त यूपी में कांग्रेस के सात विधायक हैं, प्रियंका ने पांच विधायकों को फोन करके टिकट कन्फर्म होने की जानकारी दी।जिनको फोन किया है उनमें ललितेश त्रिपाठी, तनुज पुनिया, नदीम जावेद, प्रदीप माथुर, अनुग्रह नारायण सिंह व वीरेंद्र चौधरी शामिल हैं।

कांग्रेस यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने aajtak.in से बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि भी की है कि उन्हें प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए मौखिक तौर पर बोला है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में तैयारियों का वक्त कम मिल पाया था, जिसके बावजूद मैं 70 हजार से ज्यादा वोट लेकर आया था और महज 1200 वोटों से चुनाव हारा था। इस बार सात महीने पहले हमें जिस तरह से प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने के लिए बोला है, उससे हमें ज्यादा से ज्यादा समय क्षेत्र में रहने और चुनाव तैयारी करने को मिलेगा।

वहीं, पश्चिम यूपी के शामली सीट से पंकज मालिक ने भी स्वीकार किया है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बोल दिया है। पंकज मलिक ने कहा है कि लिस्ट अभी कोई आई नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी ने मौखिक तौर पर कहा है कि 2022 की चुनावी तैयारी में जुट जाएं और टिकट की चिंता न करें। उन्होंने कहा कि पश्चिम यूपी में हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही तमाम सीटों पर कैंडिडेट तय कर लेंगे।

बता दें कि कांग्रेस यूपी की सभी 403 सीटों पर कैंडिडेट के चयन में जुट गई है, जिसमें से 50 नेताओं को प्रियंका गांधी ने फोन करके चुनाव लड़ने के लिए बोल दिया है। ये वो सीटें है, जहां पर कांग्रेस का अच्छा खासा जनाधार है और 2017 के चुनाव में 50 हजार से ज्यादा वोट हासिल करने में पार्टी कामयाब रही थी। इसके अलावा बाकी साढ़े तीन सौ सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी जोन के इंचार्जों को बैठक कर नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने बोल दिया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पूर्वांचल के दोनों जोन और अवध के क्षेत्र में बैठक कर चुके हैं और अब पश्चिम यूपी और बरेली क्षेत्र के इलाके में बैठक शुरू करेंगे। इस बैठक के जरिए प्रदेश अध्यक्ष और जोन अध्यक्ष हर जिले की रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ संभावित उम्मीदवारों की डिटेल भी बना रहे हैं, जिसे प्रियंका गांधी को सौंपेगे। माना जा रहा है कि इसी आधार पर कांग्रेस महासचिव तय करेंगी कि कौन प्रत्याशी कहां से चुनाव लड़ेगा। इतना ही नहीं टिकट बंटवारे में जाति, धर्म और क्षेत्र का संतुलन बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related Post

Panchayat Election

राज्य के 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना की जारी

Posted by - June 21, 2025 0
देहारादून: राज्य के 12 जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन (Panchayat Election) के लिए राज्य…
CM Vishnudev Sai

मन की बात कार्यक्रम देशवासियों के नवाचारी प्रयासों को जानने का महत्वपूर्ण जरिया : मुख्यमंत्री साय

Posted by - September 29, 2024 0
रायपुर। ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी कला-संस्कृति, परम्पराओं और अमूल्य विरासत को सहेजने में अपने सामर्थ्य के अनुरूप योगदान दे…
CM Vishnu Dev Sai

आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद, मुख्यमंत्री साय ने जवानों की शहादत को किया नमन

Posted by - October 19, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट…