Covid Vaccine

कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करेगी UP सरकार

584 0

लखनऊ। कोविड वैक्सीनेशन को लेकर यूपी सरकार का महा अभियान जारी है। राज्य सरकार प्रदेश में 18 की उम्र पार कर चुके सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए ग्लोबल टेंडरिंग (Global Tender) करेगी। वैक्सीनेशन अभियान की कार्य योजना तैयार करने और इसे संचालित करने को लेकर गठित कमेटी ने ग्लोबल टेंडरिंग के लिए सिफारिश की है। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender) जारी करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा।

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगा मुफ्त टीका

केंद्र सरकार की तरफ से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की घोषणा किए जाने के बाद, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए फ्री वैक्सीनेशन (Free Vaccination) का एलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  ने घोषणा की थी कि प्रदेश में 18 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगवाई जाएगी। वैक्सीनेशन के महा अभियान को लेकर प्रदेश के वित्त और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

राज्य के 9 करोड़ लोगों को लगेगा टीका

योगी सरकार (Yogi Government) कोविड वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender) करने जा रही है। योगी सरकार देश की दो वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख वैक्सीन के डोज का ऑर्डर पहले ही दे चुकी है। जानकारों की मानें तो प्रदेश के 9 करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जानी है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराने और सरकार की योजना को सफल बनाने में वैक्सीन की आपूर्ति काफी अहम है।

विदेशी कंपनियों को भी मिलेगा मौका

ऐसे में राज्य सरकार देशी कंपनियों के साथ ही दूसरे देशों से भी वैक्सीन मंगवाने जा रही है। सरकार के सूत्रों की मानें तो वैक्सीनेशन के लिए बनायी गई कमेटी ने ग्लोबल टेंडरिंग (Global Tender) कराने की सिफारिश की है। इससे दुनिया भर की कंपनियों को यूपी में वैक्सीन सप्लाई का मौका मिल सकेगा।

आपको बता दें राज्य सरकार प्रदेश में एक मई से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण (Corona Vaccination) का महा अभियान शुरू करने जा रही है।

Related Post

CM Yogi listened to the problems of 200 people in Janta Darshan.

घबराइए मत, सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

Posted by - October 10, 2025 0
गोरखपुर। गुरुवार शाम गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद शुक्रवार…
Delhi

दिल्ली के कारण नागपुर में बढ़ रहा कोरोना, महाराष्ट्र के मंत्री का देखें बयान

Posted by - June 6, 2022 0
नई दिल्ली: हाल ही में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य मंत्री ने बयान दिया था कि तमिलनाडु में उत्तर भारतीयों…