यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड : 72 केंद्रों पर रद्द हुई परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

672 0

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक श‍ि‍क्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड)  ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के ल‍िये बड़ी खबर है। यूपी बोर्ड की सच‍िव नीना श्रीवास्‍तव ने उन परीक्षाओं की तारीख और शेड्यूल जारी कर दिया है, ज‍िसे न‍िरस्‍त क‍िया गया था।

भौतिक विज्ञान का पेपर न‍िरस्‍त क‍िया गया , उसमें बल‍िया और गाजीपुर के परीक्षा केंद्र शाम‍िल

बता दें इंटरमीडिएट के भौतिक व‍िज्ञान पेपर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 67 परीक्षा केंद्रों पर भैतिक व‍िज्ञान का पेपर न‍िरस्‍त कर द‍िया गया था। आधिकार‍िक सूचना के अनुसार न‍िरस्‍त क‍िये गए पेपर 12 मार्च को दोबारा आयोज‍ित होंगे। ज‍िन केंद्रों पर भौतिक विज्ञान का पेपर न‍िरस्‍त क‍िया गया , उसमें बल‍िया और गाजीपुर के परीक्षा केंद्र शाम‍िल हैं।

अनुशासनहीनता के आरोप में लोकसभा से कांग्रेस के सात सांसद निलंबित

जबक‍ि प्रयागराज के कुछ केंद्रों पर अंग्रेजी के पेपर में नकल के आरोप में परीक्षा रद्द की गई थी। अलीगढ़ के कुछ केंद्रों पर व‍िज्ञान के पेपर में चोरी की बात सामने आई। पेपर लीक और नकल के कारण रद्द क‍िये गए पेपरों का आयोजन 12 मार्च को होगा।

दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद, मरीजों की संख्या 30 पहुंची

दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश माध्‍यम‍िक श‍िक्षा पर‍िषद, यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की कॉप‍ियों की जांच शुरू करने वाला है। इनकी मूल्‍यांकन की प्रक्र‍िया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। मूल्‍यांकन का काम 10 द‍िनों तक चलेगा। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का र‍िजल्‍ट अप्रैल के आख‍िरी सप्‍ताह में या मई के पहले सप्‍ताह में जारी कर सकता है।

Related Post

SC

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव, जस्टिस एनवी रमणा के शपथ ग्रहण से पहले करवाई गई थी जांच

Posted by - April 21, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण अब देश के सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दे चुका है। जानकारी मिली है कि सुप्रीम…
Geetanjali Shri Ret Samadhi

रेत-समाधि : बधाई लेकिन…?

Posted by - May 29, 2022 0
गीताजंलि श्री के उपन्यास ‘रेत-समाधि’ के अंग्रेजी अनुवाद ‘टूम्ब ऑफ सेन्ड’ (Tomb of Sand) को बुकर सम्मान मिलने पर हिंदी…