CM Yogi

UP Assembly: नेता प्रतिपक्ष पढ़कर आते तो सदन में न पूछते सवाल: सीएम योगी

212 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सवालों पर सरकार की रीति-नीति को स्पष्ट करते हुए करारा जवाब दिया। योगी ने सदन में नई शिक्षा नीति पर नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति पढ़कर आते तो सवाल न पूछते। जिसमें रोजगार के पाठ्यक्रम भी लागू किए गए हैं।

मुख्यमंत्री (CM Yogi)  ने कहा कि प्रदेश में पिछले छह सालों से नकलविहीन परीक्षाएं हो रही हैं। नकल माफियाओं पर नकेल कसा गया है। रिकॉर्ड टाइम में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गईं और बिना देरी किए परिणाम जारी किए जा रहें। शिक्षक भर्ती के लिए हम एक आयोग का बिल लाए हैं।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश में रोजगार के सवाल पर कहा कि नेता विरोधी दल कहते हैं कि भर्ती नहीं हुई। आज बेरोजगारी दर 03 से 04 प्रतिशत तक आ गई। इससे पता लगता है नौकरी मिल रही है। भर्ती प्रक्रिया में कोई मामला कोर्ट में लंबित नहीं है। पूरी पारदर्शिता,निष्पक्षता के साथ भर्ती हो रही हैं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है और एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।

नेता प्रतिपक्ष के जनसंख्या के सवाल पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि समाजवादियों की सोच में इतना तो बदलाव हुआ कि अब वो जनसंख्या की बात कर रहे हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए ही समान कानून लाने की बात की जा रही है। इसी बहाने मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में समान नागरिक संहिता का जिक्र कर दिया।

इससे पूर्व मंगलवार को दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही विधान परिषद में हंगामा हो गया। सपा सदस्यों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी और फिर बर्हिगमन कर लिया।

बेंगलुरु और दिल्ली में बनेगा यूपी का नया अतिथि गृह: योगी

उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन की दूसरे दिन की कार्यवाही में शिक्षा, जनसंख्या, रोजगार को लेकर योगी सरकार पर सवाल दागे। उन सवालों का जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बड़े ही सहजता से देते हुए विपक्ष के आरोपों का कटाक्ष किया। सदन की कार्यवाही मंहगाई, रोजगार, बाढ़, किसानों को राहत देने वालों मामलों को प्रमुखता से उठाते हुए जारी है और सरकार इन पर सदन में गंभीरता से चर्चा कर रही है।

Related Post

दूसरे दिन 100 से अधिक शोध पत्रों का किया प्रस्तुतीकरण

दूसरे दिन 100 से अधिक शोध पत्रों का किया प्रस्तुतीकरण

Posted by - March 18, 2021 0
प्रो. अनिल शुक्ला पूर्व कुलपति, एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली ने कहा कि शारीरिक शिक्षा और खेल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति…
Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री ने किया भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड एप- 1064 का शुभारम्भ

Posted by - April 8, 2022 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को सचिवालय में विजिलेंस विभाग द्वारा द्वारा निर्मित…
पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले-कोरोना पर अंकुश लगाने से ही आगे बढ़ेगी अर्थव्यवस्था

Posted by - June 16, 2020 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण पर…
AK Sharma

एके शर्मा ने सफ़ाई मित्रों को किया सम्मानित, भेंट शाल व सफाई किट

Posted by - October 2, 2024 0
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश के सबसे बड़े स्वच्छाग्रही और आधुनिक भारत में स्वच्छता के प्रखर प्रणेता थे। स्वच्छता को…