Union Minister Prahlad Joshi reached Maha Kumbh

महाकुम्भ के महाआयोजन से उत्तर से दक्षिण भारत तक सनातन का उत्साह चरम पर

69 0

महाकुम्भनगर: दुनिया के सबसे बड़े समागम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दिव्य और नव्य महाकुम्भ (Maha Kumbh) की संकल्पना को साकार कर दिखाया है, जिसे लेकर उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक के लोगों का उत्साह चरम पर है। ये बातें महाकुम्भ में मंगलवार को पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने संगम की रेती पर कहीं। उनका यह भी कहना था कि विश्व के सबसे बड़े आयोजन में कुछ लोग नेगेटिव बातें भी कर रहे, लेकिन आम आदमी उनकी सच्चाई समझते हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा सांसद ने संगम में पवित्र स्नान किया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि भारत का सनातन धर्म बहुत प्रबल है। श्रद्धालुओं के अपार जनसमूह को व्यवस्थित करने के लिए केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ने योगी सरकार की सराहना की।

सनातन धर्म के श्रद्धालुओं के लिए अलौकिक घटना

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) में पवित्र संगम में स्नान किया और इस अद्वितीय अनुभव को भारतीय सनातन धर्म के श्रद्धालुओं के लिए एक अलौकिक घटना बताया। जोशी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विशाल आयोजन के लिए की गई व्यवस्थाएं अद्भुत और अकल्पनीय हैं। उनके अनुसार करोड़ों श्रद्धालुओं का संगम तक पहुंचना इस आयोजन को एक विशेष स्थान देता है। जो भारत के सनातन धर्म की ताकत को प्रदर्शित करता है।

सनातन धर्म की ताकत से दुनिया प्रभावित है

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारत का सनातन धर्म श्रद्धा रखने वाले लोगों के लिए एक अलौकिक अनुभव है। देशभर से रोज लाखों करोड़ों लोग संगम तक पहुंच रहे हैं, जो भारतीय सनातन धर्म की ताकत का प्रतीक है। जोशी ने यह भी कहा कि भारत दुनिया के सबसे अच्छे देशों में से एक है, जहां लोग सुख-शांति के साथ रहते हैं। इस महाकुम्भ के आयोजन ने इस धारणा को और भी सशक्त बनाया है।

144 साल बाद ऐसा अद्भुत अवसर मिला, जिसे लोग संजो रहे हैं

महाकुम्भ (Maha Kumbh) में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण ने उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस महाकुम्भ का आयोजन शानदार रहा है। लक्ष्मण ने बताया कि दक्षिण भारत से हजारों-लाखों श्रद्धालु महाकुम्भ में शामिल होने के लिए रोज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म का सबसे बड़ा पावन पर्व है और 144 साल बाद ऐसा अद्भुत अवसर मिला है। जिसे लोग संजोकर यादगार अनुभव कर रहे हैं।

महाकुम्भ (Maha Kumbh) में श्रद्धा की बाढ़, फिर भी कुछ लोग कर रहे साजिश : डॉ. के. लक्ष्मण

डॉ. के. लक्ष्मण ने यह भी कहा कि महाकुम्भ (Maha Kumbh) के यादगार आयोजन में कुछ लोग नेगेटिव प्रचार भी कर रहे हैं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि श्रद्धालुओं का जो उत्साह और आस्था है, वह इस आयोजन की सफलता का प्रमुख कारण है। पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुम्भ के आयोजन को बेहद सफल और भव्य बनाया है। जिससे पूरे देश और विदेश से श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और आस्था के प्रतीक इस आयोजन में आकर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले, महाकुम्भ किसी के भी जीवन की सबसे अविस्मरणीय यादगार

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पवित्र संगम में स्नान कर खुद को धन्य माना। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ किसी के भी जीवन की सबसे अविस्मरणीय यादगारों में से एक है। यह उन सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है जो हिंदुत्व और जो ईश्वर में विश्वास करते हैं। यह पवित्र डुबकी हमारे सभी पापों को धो देगी। यह हमें एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी कि हमें अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहिए। यही इस पवित्र डुबकी की महानता है। उन्होंने कहा कि यह पूरी दुनिया में सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। महाकुम्भ (Maha Kumbh) में साधारण लोगों के लिए भी असाधारण व्यवस्था की गई है जो अद्भुत है। इसके लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की सराहना की।

Related Post

Nipun

सोमवार से प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों में आयोजित होगी निपुण आंकलन परीक्षा

Posted by - September 10, 2023 0
लखनऊ। ‘निपुण भारत मिशन” (Nipun Bharat Mission) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योगी सरकार (Yogi GOvernment) सोमवार से निपुण आंकलन…
Anandi Ben Patel

समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल

Posted by - July 1, 2025 0
गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार शाम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में आयोजित अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम,…
Theme parks will be built in Mathura and Ayodhya

मथुरा में कृष्ण लोक पार्क और अयोध्या में बनेगा लव-कुश पार्क व श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र

Posted by - April 18, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के मार्गदर्शन में मथुरा और अयोध्या में भगवान श्रीकृष्ण और प्रभु श्रीराम के जीवन…
AK Sharma

विपक्षियों को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली, कर रहें राष्ट्रहित का विरोध : एके शर्मा

Posted by - May 5, 2025 0
लखनऊ/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रहित…