smriti irani,Student

अमेठी की बेटी को ISRO ले जाएंगी स्मृति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री ने छात्रा से किया वादा

495 0

अमेठी। जिले के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गन भवानी धाम के निकट एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने मंगलवार को पहुंचीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जब संजय गांधी पॉलिटेक्निक जगदीशपुर की छात्रा नीतू मौर्या(Student Neetu Maurya) को टैबलेट देते हुए पूछा, ‘‘तुम आगे क्या करना चाहती हो?’’ तो नीतू ने कहा, ‘‘मैं इसरो(ISRO) जाना चाहती हूं और वैज्ञानिक बनना चाहती हूं।’’

इस पर, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह छात्रा(Student) इसरो (ISRO) जाना चाहती है, वैज्ञानिक बनना चाहती है। इस छात्रा को मैं अगले महीने स्वयं इसरो(ISRO) लेकर जाऊंगी।’’ उन्होंने कहा कि अमेठी के लिए यह गर्व की बात होगी कि यहां की एक छात्रा इसरो(ISRO) जाना चाहती है और वैज्ञानिक बनना चाहती है। एक दिन नीतू जरूर अमेठी का नाम रोशन करेंगी।

अब वन स्‍टॉप सेंटर और महिला शक्ति केन्‍द्र समन्‍वय के साथ करेंगे काम

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं छात्र-छात्राओं(Students) से अपील करना चाहती हूं, वह जो कुछ करना चाहते हैं, मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं।’’ ईरानी ने कहा, ‘‘अमेठी जिला में अब तक 11672 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया है, मैं इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा कर शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का काम किया है। इससे पूर्व ईरानी ने जयपुरिया शिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया और वहां छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया।

गरीबों के सपने साकार कर रहे सीएम योगी, अब RTI में बना रिकॉर्ड

Related Post

AK Sharma took stock of the flood situation in Jaunpur

लापरवाही शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर करें कार्यवाही:ऊर्जा मंत्री

Posted by - August 7, 2025 0
लखनऊ: मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी…
Siddharth Nath

अखिलेश इतने ही काबिल थे तो जनता ने क्यों किया खारिज : सिद्धार्थनाथ

Posted by - November 16, 2021 0
‘‘सुबह से मेरी हंसी रुक नहीं रही है। दरअसल अंग्रेजी के एक अखबार में मैंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…