बुजुर्ग महिला के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर दो पक्ष भीड़े

बुजुर्ग महिला के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर दो पक्ष भीड़े

719 0
नगराम के शिवपुरा गांव मे सोमवार को बुजुर्ग महिला के शव के अन्तिम संस्कार करने की जगह को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये,जिसके बाद दोनो पक्षो में विवाद बढने पर सजग ग्रामीणो ने बवाल की आंशका के चलते पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने सुझ-बूझ का परिचय देते हुये दोनो पक्षो को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ बुजुर्ग महिला के शव का अन्तिम संस्कार कराया।
 नगराम के शिवपुरा गांव निवासी चांदिका रावत की बुजुर्ग पत्नी की रविवार की देर रात स्वाभाविक मौत हो गयी थी सोमवार की दोपहर परिजन बुजुर्ग के शव को लेकर गांव के बाहर स्थित ग्रामसमाज की जमीन पर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे तो मौके पर पहुंचे गुरूदयाल ने अपनी जमीन बताते हुये उक्त जमी‌न पर दाह संस्कार करने से मना कर दिया,वही दूसरा पक्ष शव का अन्तिम संस्कार उक्त जमीन पर ही करने को अड़ गया,इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में तनाव बढने लगा तो‌ मौके पर मौजूद सजग ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुये दोनो पक्षो को समझा बुझाकर विवादित जगह पर शव का दाह संस्कार करने की बजाय चांदिका रावत व परिजनो को उनके पैतृक पुराने शमशान स्थल पर शव का अन्तिम संस्कार करने को राजी किया,जिसके बाद दोनो पक्ष शांत हुये ओर एक शव को लेकर पैतृक शमशान में ले जाकर अन्तिम संस्कार किया।

 

 

Related Post

Amrit Abhijat

प्रमुख सचिव नगर विकास ने एक हफ्ते के विशेष सफाई अभियान को दी हरी झंडी

Posted by - December 13, 2024 0
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने प्रयागराज…
cm yogi

मुख्तार को मिली उम्रकैद तो वकीलों ने दिया योगी आदित्यनाथ को श्रेय

Posted by - June 5, 2023 0
वाराणसी। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को 32 साल पुराने मामले में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास…