अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अपहरण करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

718 0

अपराधियों की गिरफ्तारी  के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जानकीपुरम पुलिस में बड़ी सफलता हासिल की है। मुकदमा दर्ज होने के महज 12-घंटे के भीतर पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया। डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि शनिवार को बृजेश यादव निवासी गायत्री पुरम ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया था कि आरोपियों ने तमंचा लगाकर उनकी मोटरसाइकिल से हत्या करने के आशय से अपहरण कर लिया।

लट्ठमार होली के लिए शाहजहांपुर में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा

मारपीट कर 700  रुपये छीन लिए। इस संबंध में पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरु की। पुलिस ने कपिल मिश्रा उर्फ  विक्की पुत्र राजकुमार निवासी मडिय़ांव गांव और अजय उर्फ  सूरज पुत्र मुन्ना निवासी मडिय़ांव गांव के खिलाफ  नामजद एफ आईआर दर्ज की थी। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस और एक 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

Related Post

CM Dhami hoisted the tricolor

सीएम धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन

Posted by - August 15, 2025 0
देहारादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस…