मजदूरी के पैसे मांगने पर महिला समेत दो लहूलुहान

मजदूरी के पैसे मांगने पर महिला समेत दो लहूलुहान

552 0

नगराम के सिरौना गांव मे मजदूरी के पैसे मांगने पर  कहा सुनी के बाद दो पक्षों मे हुई मारपीट मे महिला समेत दो लोग लहूलुहान हो गये। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार दोनो पक्षों की ओर से दी गयी तहरीर पर एक दूसरे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया जहां महिला की हालत गंभीर देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

प्रताडित होकर महिला का शव फंदे से लटकते मिला

नगराम के सिरौना गांव निवासी राम लाल के लड़के मनीराम गांव के ही दाता राम भाई पवन  के बुलाने पर करीब एक माह पहले उनकी रिस्तेदारी मे मजदूरी करने गये थे जिसकी मजदूरी अभी तक नही मिल पाने से रविवार के दिन दाता राम के घर नशे की हालत मे पैसों का तकादा करने पहुंचे।दाता राम द्वारा दो दिन बाद मजदूरी दिलाने की बात कहने पर नशे मे धुत मनीराम दाता राम के घर पर खड़ी रिक्शा ट्राली मे तोड़फोड़ करने लगा । मना करने पर गुस्साए मनीराम दाता राम की पिटाई करने लगा बचाने आई उसकी बहन सुखराना को भी मारा पीटा ।

योगी ने जनता दरबार में लोगो की सुनी फरियाद

इसके बाद दोनो तरफ से चले ईंट पत्थर मे एक तरफ से मनीराम व दूसरी तरफ से सुखराना लहूलुहान हो गयी । प्रभारी निरीक्षक नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि मनीराम के द्वारा दी गयी तहरीर पर दाता राम उसके भाई पवन व बहन सुखराना के विरूद्ध मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं  वहीं दूसरे पक्ष के दाता राम के द्वारा  मनी राम के विरूद्ध घर मे घुसकर मारपीट कर घायल कर देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया गया है । घायल मनीराम व सुखराना को इलाज के लिए सी एच सी नगराम मे भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर सुखराना को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

 

Related Post

यासीन मलिक

यासीन मलिक 22 तक एनआईए की हिरासत में, आतंकियों की मद्द कराने का आरोप

Posted by - April 10, 2019 0
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादी समूहों को धन मुहैया कराने के मामले में…
28 lakh lamps will be lit up to welcome Lord Ram

प्रभु राम के आने की खुशी में 28 लाख दीपों से जगमाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे राजतिलक

Posted by - October 30, 2024 0
अयोध्या। रामनगरी में भव्य मंदिर में रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली है। यह पहला मौका…