दो बाइको की आपस मे भिडत, पांच घायल

दो बाइको की आपस मे भिडत, पांच घायल

880 0

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा मोड़ के पास गुरूवार को दो बाइके आमने -सामने टकरा गयी,जिसमें दोनो बाइको पर सवार पांच लोग घायल हो गये,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलो को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी मे मौजूद डाक्टर ने तीन की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया,जिसके बाद परिजन उन्हे एम्बुलेंस से इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लेकर गये।

भाजपा महिला नेता की बाइक सवार ने चेन लूटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा के अघईया गांव निवासी अयोध्या प्रसाद अपने साथी मजदूरो रामभरोसे व बच्चा के साथ बिन्दौवा गांव की एक साइड पर मजदूरी कर वापस बाइक से अपने घर जा रहे थे,उनकी बाइक जैसे ही कनकहा मोड़ के पास पहुंची ही थी की अचानक कनकहा जाने के लिये मुड़ी पन्नालाल निवासी देवती थाना नगराम की बाइक से सामने से टकरा गयी,जिसमें दोनो बाइक सवार बुद्वा,पन्नालाल,अयोध्या,रामभरोसे,बच्चा घायल हो गये,जिन्हे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ परिजनो को सूचना दी।जहां मौजूद डाक्टर ने बुद्वालाल,रामभरोसे,अयोध्या की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन तीनो को एम्बुलेंस से इलाज के लिये ट्रामा सेन्टर लेकर चले गये

 

Related Post

Chandrashekhar Upadhyay

रामपुर तिराहे का बलिदानी-स्मारक मेरे लिए एक मंदिर है : चंद्रशेखर उपाध्याय

Posted by - October 2, 2021 0
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार चंद्रशेखर पंडित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय (Chandrashekhar Upadhyay) ने 2 अक्टूबर को…