वीकेंड पर इन जगहों पर जाएँ घूमने, रोमांस का मज़ा हो जाएगा दोगुना

166 0

गर्मियों के मौसम में भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन घूमने (Travel)  के लिए जाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ गर्मियों में कहीं घूमने (Travel)  का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको दक्षिण भारत की पाँच ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ जाकर आपको शांति का अनुभव होगा और आपके रोमांस का मज़ा दोगुना हो जाएगा।

घूमने (Travel)  की पांच बेस्ट जगह : 

मुन्नार (केरल):  

अगर आप भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए किसी शांत और ठंडी जगह पर जाना चाहते हैं, तो मुन्नार आपके लिए बेहतरीन जगह है। मुन्नार, केरल के इडुक्की जिले में स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत हिल स्टेशन है। यहाँ की हरी-भरी वादियों में रोमांस भरा हुआ है, जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह जगह इतनी ख़ूबसूरत और रोमांटिक है कि हर कपल यहाँ आने के लिए मजबूर हो जाता है।

ऊटी (तमिलनाडु):

तमिलनाडु में घूमने-फिरने की कई रोमांटिक और ख़ूबसूरत जगहें हैं। इन्ही में से एक है ख़ूबसूरत और हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ ऊटी, जो किसी जन्नत से कम नहीं है। ऊटी बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जिसे कई बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से इसे पहाड़ों की रानी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ रोमांस का मज़ा ही अलग है।

कोडैकनाल (तमिलनाडु):

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में घूमने-फिरने की अनेकों जगहें हैं, जहाँ जानें के बाद आपका वापस आने का मन ही नहीं होगा। इन्ही में से एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है, कोडैकनाल। यह दक्षिण भारत के सबसे ख़ूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। भयंकर गर्मी से तंग आ गए हैं, तो अपने पार्टनर के साथ यहाँ ज़रूर जाएँ। यहाँ की शांत और मनोरम घाटी में पार्टनर का साथ हो तो आप जीवन के सारे गम भूल जाएँगे।

कुर्ग (कर्नाटक):

भले ही पूरी दुनिया में घूमने की कई जगहें क्यों न हो, लेकिन भारत की बात ही अलग है। यही वजह है कि हर साल हजारों पर्यटक यहाँ खींचे चले आते हैं। दक्षिण भारत का कुर्ग भी इन्ही में से एक है, जहाँ दुनियाभर के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। कुर्ग के कण-कण में रोमांस भरा हुआ है। अपनी अद्भुत ख़ूबसूरती की वजह से ही इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है।

अराकू घाटी (आंध्र प्रदेश):

दक्षिण भारत अपनी ख़ूबसूरती और परंपरा के लिए जाना जाता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में स्थित अराकू घाटी ज़रूर जाना चाहिए। यह बहुत ही ख़ूबसूरत और अनोखी जगह है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहाँ जानें वाले लोगों को यहाँ के ख़ूबसूरत नज़ारों से प्यार हो जाता है। यहाँ रोमांस का मज़ा ही अलग है।

Related Post

गर्मियों में बेहद जरुरी होते हैं ये सामान, नहीं करना पड़ सकता हैं परेशानियों का सामना

Posted by - June 1, 2019 0
डेस्क। गर्मी के मौसम में अपनी पर्सनल चीजों पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। गर्मी में स्वास्थ्य समस्याओं…
Maha Kumbh

प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित

Posted by - November 23, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) में…