कोरोना टेस्ट लैब

भारत में कुल 1,290 कोरोना टेस्ट लैब तैयार : आईसीएमआर

746 0

 

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में  कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1,290 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह लैब और जुड़ गये

आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह लैब और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब की संख्या 897 तथा निजी लैब की 393 है।

इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 653 (सरकारी: 399 , निजी: 254) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 530 (सरकारी: 466, निजी: 64) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 107 (सरकारी: 32, निजी: 75) हैं। इस दौरान सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब की संख्या में एक लैब कम हुआ है।

बोरिंग होम जिम से उदास सनी लियोनी बोलीं- इससे बेहतर कोविड -19 हो जाए

1,284 लैब ने 23 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,52,801 स्वाब की जांच

इन 1,284 लैब ने 23 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,52,801 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,54,28,170 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब देश भर के 1,290 लैब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में लगातार जुटे हैं।

Related Post

priyanka gandhi

फडणवीस का रेमडेसिविर की जमाखोरी करना मानवता के खिलाफ अपराध: प्रियंका गांधी

Posted by - April 19, 2021 0
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महाराष्ट्र में एक फार्मा कंपनी के निदेशक से पूछताछ से…

असम-मिजोरम सीमा संघर्ष: मीडिया खामोश है क्योंकि ये सब मजबूत PM के रहते हुए हो रहा- रवीश कुमार

Posted by - July 28, 2021 0
असम-मिजोरम सीमा संघर्ष विवाद पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने  अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने लिखा- मिज़ोरम और असम के…