CRPF IN BANGAL

केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार की मौत मामले में TMC ने चुनाव आयोग से मांगा स्पष्टीकरण

596 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार को राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के माथाभांगा में कथित तौर पर केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के मामले में चुनाव आयोग से स्पष्टीकरण मांगा है।

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शनिवार को राज्य में चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के माथाभांगा में कथित तौर पर केंद्रीय बलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के मामले में चुनाव आयोग(Election Commition) से स्पष्टीकरण मांगा है।

पार्टी की राज्य सभा सांसद डोला सेन (MP Dola Sen) ने कहा, ‘हमें यह कहते हुए बेहद दुख हो रहा है कि केंद्रीय बलों की गोलीबारी में माथाभांगा में चार लोग मारे गए और चार लोग घायल हुए हैं। केंद्रीय बल अपराध कर रहे हैं और सभी हदों को पार कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’

सेन ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्रीय बलों की अधिकता की बात उठाई, तो उन्हें दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। उन्होंने कहा, ‘अब राज्य की जनता चुनाव आयोग से जानना चाहती है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कैसे हुई।’

तृणमूल नेता ने कहा, ‘ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)ने नंदीग्राम की सीट भारी मतों के अंतर से पहले ही जीत ली है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को केवल सपने दिखा रही है।’ उन्होंने एक कथित वीडियो क्लिपिंग भी दिखाई, जिसमें केंद्रीय बल रात में तृणमूल कांग्रेस के शिविरों को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai

पराली से बनेगा हरित ईंधन, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा ग्रीन एनर्जी निवेश : मुख्यमंत्री साय

Posted by - March 26, 2025 0
बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की दिलचस्पी बढ़ रही है। बेंगलुरु में…
CM Nayab Singh

हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम सैनी व प्रदेशाध्यक्ष के साथ की अहम बैठक

Posted by - July 22, 2024 0
चंडीगढ़ः हरियाणा में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चुकी है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM…