TikTok अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाएगा राजनीतिक विज्ञापन, जानें पूरा मामला

742 0

टेक डेस्क TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे लेकर राजनीतिक विज्ञापन नहीं दिखाएगा, क्योंकि इससे टिकटॉक यूजर्स पसंद नहीं करते। टिकटॉक एक शॉर्ट वीडियो एप है। जिसे बाइटडांस ने तैयार किया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान में दी है।

ये भी पढ़ें :-WhatsApp: पांच सेकेंड के बाद अपने आप गायब हो जाएगा मैसेज, आने वाला है नया फीचर 

आपको बता दें बिजनेस सॉल्यूशंस के उपाध्यक्ष ब्लेक चंडली ने कहा टिकटॉक एक ऐसा एप है जहां लोग खुलकर अपनी रचनात्मकता को दिखाते हैं और आनंद लेते हैं। लोग TikTok का इस्तेमाल कुछ अलग अनुभव के लिए करते हैं। ऐसे में कंपनी का कर्तव्य है कि उनका सपोर्ट करें।

ये भी पढ़ें :-बड़ी खबर : BSNL ने बंद की 3G सर्विस, शुरू हुई 4G सेवा 

जानकारी के मुताबिक उन्होंने आगे कहा हम ऐसे विज्ञापनों की अनुमति नहीं देंगे जो किसी उम्मीदवार, मौजूदा नेता, राजनीतिक दल या समूह को बढ़ावा देते हैं या उसका विरोध करते हैं।

Related Post