पब्लिक प्लेस पर इंटीमेट हुई ये एक्ट्रेस

पब्लिक प्लेस पर पति के साथ इंटीमेट हुई ये एक्ट्रेस, वीडियो वायरल

820 0

मुंबई। रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियन अपनी बोल्डनेस के लिए तो मशहूर ही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मौका कोई भी हो किम लाइम लाइट बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

पब्लिक प्लेस पर पति से इंटीमेट होती किम कर्दाशिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हाल ही में उन्होंने सबके सामने कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले हैरान रह गए। किम पब्लिक प्लेस पर अपने पति केनी वेस्‍ट के साथ इंटीमेट होती देखी गईं। पति के साथ वो लिफ्ट में दिखाई दीं और इन दोनों का ये स्टीमी मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। पब्लिक प्लेस पर पति से इंटीमेट होती किम कर्दाशिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/B8xU1EVB0OG/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्रांस्पेरेंट लिफ्ट में इन दोनों को किस करते हुए देखा गया

बता दें कि ये दोनों एक शॉपिंग मॉल पहुंचे थे। इस दौरान पति के साथ किम ने जमकर शॉपिंग की और दोनों ही इंजॉय करते दिखे। तभी एक लिफ्ट में जो ट्रांस्पेरेंट थी, किम और केनी सवार हुए। लिफ्ट ऊपर से नीचे की ओर आ रही थी। इस लिफ्ट में इन दोनों को किस करते हुए देखा गया। शॉपिंग मॉल में इस अंदाज में किम और केनी दिखे तो फैंस ने तुंरत इसे कैमरे में कैद कर लिया। लिफ्ट रुकी तो केनी बाहर निकलकर थोड़ा झेंप गए लेकिन किम बिंदास अंदाज में दिखाई दीं, उन्होंने शॉपिंग बैग्स उठाए और केनी के साथ चल दीं। इन दोनों का ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

ये पावर कपल्स पब्लिक प्लेस पर भी एक-दूसरे से प्यार जताने से पीछे नहीं हटते

किम ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया था। इस वीडियो में किम बेहद बोल्ड कलरफुल और स्किन टाइट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं केनी अपने जाने-पहचाने अंदाज में ब्लैक जैकेट और ब्राउन ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं। केनी ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है। बहरहाल, इस वीडियो के बाद एक बात तो साफ है कि ये पावर कपल्स पब्लिक प्लेस पर भी एक-दूसरे से प्यार जताने से पीछे नहीं हटते।

View this post on Instagram

KimYe x Elevators. | 2014 vs. 2020. ⠀ ⠀ ⠀ ⠀ #KanyeWest #Ye #Yeezy #Kanye #West #KimKardashianWest #KimKardashian #KimYe • Follow @photosofkanye for more.

A post shared by PHOTOS OF KANYE WEST (FAN ACC) (@photosofkanye) on

किम ने अपना ये शॉपिंग लुक और मॉल से कुछ तस्वीरें ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर की

किम ने अपना ये शॉपिंग लुक और मॉल से कुछ तस्वीरें ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर की हैं, उन्होंने कैप्शन ने बताया है कि इस मॉल का नाम JPG है। बात करें किम तो वह बीते दिनों अपने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट की वजह से जबरदस्त चर्चा में रही थीं। इस फोटोशूट में वो ब्लैक बिकिनी पहनकर समुद्र में आग लगती दिखाई दी थीं। उनकी ये तस्वीरें पति केनी वेस्ट ने ही ली थीं।

Related Post

सारा लोपेज

सारा लोपेज ने जीता पहला तीरंदाजी लॉकडाउन नॉकऑउट, पुरस्कार राशि कोरोना से लड़ाई में दी

Posted by - May 18, 2020 0
पेरिस। विश्व की नंबर दो तीरंदाज कोलंबिया की सारा लोपेज ने रविवार को नॉर्वे की विश्व युवा चैंपियन एंगर्स फॉगस्टाड…

मनमोहन ने अर्थव्यवस्था चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर निशाना साधा, वित्त मंत्री ने दिया जवाब

Posted by - September 1, 2019 0
नई दिल्ली। जीडीपी में गिरावट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर निशाना साधा…
पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

पुलिस को नहीं मिल पा रहा धनंजय का कोई सुराग

Posted by - April 5, 2021 0
पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में लखनऊ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। छापेमारी करने जा रही पुलिस टीम बैरंग वापस लौट रही हैं। शनिवार को जौनपुर में उसके कालीकुत्ती स्थित आवास व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी  थी लेकिन उसके न मिलने पर पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। इसके अलावा पुलिस टीमों ने राजधानी में धनंजय के करीबी लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। मालूम हो कि सूबे की राजधानी लखनऊ में गत छह जनवरी को मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुठभेड़ में मारे जा चुके अजीत सिंह हत्याकांड के शूटरों में एक कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डाक्टर के बयान के आधार पर लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता के तौर पर आरोपित किया था। पुलिस को चकमा देकर धनंजय सिंह ने पिछले महीने पुराने केस में एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में आत्मसमर्पण कर दिया था। नैनी सेंट्रल जेल से उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया था। महाराष्ट्र में कोरोना से हालात बेकाबू, सरकार का नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान जब तक लखनऊ पुलिस उसे अजीत हत्याकाण्ड में वारन्ट लेती तब तक गत 31 मार्च को एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत मंजूर हो जाने पर वह गुपचुप तरीके से जेल से रिहा हो गया था। इसे लेकर लखनऊ पुलिस की खूब किरकिरी हुई। इसके बाद से लखनऊ पुलिस अजीत हत्याकाण्ड में उसे आरोपी मानकर लगातार  छापेमारी कर रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसी कड़ी में धनंजय सिंह की तलाश में शनिवार को जौनपुर गयी लखनऊ पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उसके कालीकुत्ती स्थित आवास पर दबिश दी थी। वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में जमैथा निवासी करीबी आशुतोष सिंह के दीवानी कचहरी रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की थी। पूर्व सांसद के गृह गांव सिकरारा थाना क्षेत्र के बनसफा गांव में भी दबिश दी गयी। मालूम हो कि शनिवार को धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।  

सातवीं सीरीज का दमदार स्मार्टफोन 7टी प्रो आज होगा लॉन्च, मिलेंगे स्पेशल फीचर्स

Posted by - October 10, 2019 0
टेक डेस्क। आज यानी गुरुवार को सातवी सीरीज के दमदार स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro  को लंदन में लॉन्च करने वाली…