Eid-ul-Azha

सीएम योगी के मार्गदर्शन में आगामी पर्वों के आयोजन में स्वच्छता और सामंजस्य पर रहेगा विशेष जोर

107 0

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के दिशानिर्देशों के अनुरूप प्रदेश के नगर विकास विभाग ने आगामी पर्वों और विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजनों को लेकर की व्यापक तैयारी, स्वच्छता और सामंजस्य बनाए रखने के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग बैठक नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें गंगा दशहरा, ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) , विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर प्रदेश के नगर निकायों की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।

ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) के अवसर पर स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर

नगर विकास विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस माह में आयोजित होने वाले आगामी त्यौहारों के दौरान शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, सुरक्षा और सामाजिक समरसता सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) त्योहार के आयोजन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गये। बैठक में प्रमुख सचिव ने कहा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर, जब सामूहिक नमाज के बाद कुर्बानी दी जाती है, ऐसे में नगर निकायों को कुर्बानी स्थलों का पूर्व-चिन्हांकन, व्यापक सफाई, पशु नियंत्रण एवं अपशिष्ट निस्तारण की जिम्मेदारी निभानी होगी। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पूर्णतः वर्जित रहेगी और कुर्बानी के पश्चात अपशिष्ट का निस्तारण सीलबंद वाहनों एवं कीटनाशकों जैसे चूना, मैलिथियान आदि के प्रयोग से किया जाएगा। खुले में रक्त या मांस के प्रवाह की अनुमति नहीं होगी और मांस की खुले में बिक्री और प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा।

जनस्वास्थ्य और नागरिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु निकायों को बीटवार समर्पित टीमें लगानी होंगी, जन-जागरूकता हेतु मोहल्ला निगरानी समिति, शांति समिति, स्वच्छ भारत हरित पर्यावरण समिति और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही नगर निकायों के सभी वरिष्ठ अधिकारी सतर्क रहेंगे और सभी संबंधित वाहनों को पूर्व में ही कार्यशील कर लिया जाये। कुर्बानी स्थलों पर बार-बार सैनिटाइजेशन भी सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य उपयोगिता सेवाओं के साथ समन्वय भी आवश्यक होगा।

गंगा दशहरा और जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन के लिए विशेष निर्देश

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि गंगा दशहरा और जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर सभी घाटों की सफाई, अर्पण कलश की व्यवस्था, विद्युत प्रकाश, प्रेरक स्लोगन, सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई और “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौधरोपण जैसे कार्यों को अनिवार्य किया गया है।

इन आयोजनों के पहले सभी सड़कें गड्ढा मुक्त बनाई जाये और सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही इन अवसरों पर सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुसार पूरे प्रदेश में ज़ीरो प्लास्टिक इवेंट्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

1 से 5 जून तक पूरे प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर विशेष सफाई एवं जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जन जागरूकता, ट्रिपल आर (रिड्यूस-रीयूज-रीसायकल) केंद्रों पर प्लास्टिक संग्रहण, स्कूल-कॉलेजों में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं तथा सोशल मीडिया पर #EndPlasticPollution और #WorldEnvironmentDay2025 जैसे हैशटैग से प्रचार-प्रसार शामिल है। साथ ही उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान निर्बाध जल आपूर्ति को प्राथमिकता दी गई है और आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों की तैनाती की जाएगी।जनसमस्याओं के समाधान हेतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय भी किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 5 से 9 बजे तक डिस्ट्रिक्ट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से निगरानी की जाएगी।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्यौहारों के दौरान शहरी वातावरण स्वच्छ, सुरक्षित और सामंजस्यपूर्ण बना रहे। सभी विभागों के साथ समन्वय कर हम नगर व्यवस्था, स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बनाए रखने के लिए कार्य कर रहे हैं। नागरिकों की भागीदारी इस प्रयास की आधारशिला है और हम सभी से इस दिशा में सहयोग की अपील करते हैं।

Related Post

पाक पीएम के बयान पर बोले केजरीवाल

पाक पीएम के बयान पर केजरीवाल का तंज, भारतवासी जान लें, मोदी जी जीते तो पाक में फूटेंगे पटाखे

Posted by - April 10, 2019 0
नई दिल्ली। पाक पीएम इमरान खान ने जब से बीजेपी की जीत के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर पड़ने वाले…
संजय राउत

संजय राउत बोले- हमारी आवाज दबाने के लिए राज्यसभा में शिवसेना की सीटें बदली

Posted by - November 20, 2019 0
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में सीट बदले जाने पर बुधवार को नाराजगी जाहिर की है। इस…
BJP spokesperson

सत्ता में रहते हैं तो पत्रकारों को जिंदा जलवा देते हैं अखिलेश: भाजपा

Posted by - March 14, 2021 0
लखनऊ। मुरादाबाद में सपा की प्रेस कॉन्फेंस के दौरान पत्रकारों से मारपीट मामले में मामला अब सपा भाजपा के बीच…
cm yogi

अमेठी को अपनी बपौती समझने वाले विदेश जाते थे तो भारत के खिलाफ बोलते थे : सीएम योगी

Posted by - January 3, 2022 0
अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी में समाजवादी पार्टी…
Police Comissioner D.K.Thakur

 पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 3 अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की

Posted by - March 5, 2021 0
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 3 अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपितों…