बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक बोले-ऐसा कोई भी बूथ नहीं है जहां मोदी जी ने कैमरा न लगवाया हो

821 0

गुजरात। केंद्रीय बाल विकास कल्याण मंत्री व सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के बाद गुजरात के फतेहपुरा से बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने मतदाताओं को धमकी की दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिया तो उन्हें काम नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-मोदी ने चुनावी हलफनामे में दी गलत जानकारी, चुनाव आयोग करे कार्रवाई : कांग्रेस

रमेश कटारा ने कहा कि कौन बीजेपी को वोट दे रहा और कौन कांग्रेस इसका हम पता लगालेंगे?

बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने कहा कि कौन बीजेपी को वोट दे रहा और कौन कांग्रेस इसका हम पता लगालेंगे। आधार समेत सभी कार्डों पर फोटो है। रमेश कटारा ने कहा कि अगर आपके बूथ से कम मतदान हुआ तो हमें पता चल जाएगा कि किसने वोट नहीं दिया? इसके बाद हम उसे काम नहीं देंगे।

बीजेपी विधायक ने कहा कि  ईवीएम पर बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर और कमल का चिन्ह दिखेगा,उसे देखर वोट करना

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि आपको ईवीएम पर बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर और कमल का चिन्ह दिखेगा। उसे देखर वोट करना है। ऐसा कोई भी बूथ नहीं जहां मोदी जी ने कैमरा नहीं लगवाया है।

Related Post

Mahakumbh-2025

योगी सरकार महाकुम्भ से पूर्व सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प करेगी

Posted by - July 1, 2023 0
प्रयागराज। संगमनगरी में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और उन्हें…