फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर लॉन्च, अहम किरदार में नजर आई तापसी

940 0

बॉलीवुड डेस्क। फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर आज यानी सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के मौके पर दोनों ही दादियों के किरदार निभा रही अदाकारएं यानी भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मौजूद रहीं। तापसी ने ट्विटर पर इसे साझा करते हुए लिखा, “आ गया… मेहनत से हमारा प्यार… लेकिन ये वाला हम सब की माताओं को समर्पित है।

ये भी पढ़ें :-फूट-फूट कर रोते हुए बोलीं राखी सावंत, मेरी हालत पर जरा भी तरस नहीं आता 

आपको बता दें 30 साल की उम्र में 60 साल के इंसान का किरदार निभाना आसान नहीं है, उसके बावजूद दोनों ही अदाकारओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है, ऐसा ट्रेलर देखने के बाद साफ है। इस फिल्म को करने के बाद तापसी और भूमि दोनों ही खासा उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें :-बॉलीवुड में बिपाशा ने पूरे किये 18 साल, फोटो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट 

जानकारी के मुताबिक 3 मिनट 6 सेकंड का ये ट्रेलर काफी दमदार है इस फिल्म का ट्रेलर सही मायने में ये दिखाता है कि महिलाएं अपने घर और परिवार के लिए बहुत कुछ करती हैं, लेकिन शायद ही ज्यादातर मामलों में उन्हें वो क्रेडिट दिया जाता है जिसकी वे हकदार हैं।

Related Post

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…