फरवरी में ही कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई थी

फरवरी में ही कोविड-19 की दूसरी लहर आ गई थी

787 0

भारत में महज दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 53,476 नए मामले आए जो इस साल अभी तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 1,17,87,534 पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर  फरवरी में आ गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के मामलों में लगातार 15वें दिन वृद्धि हुई है और 3,95,192 लोग अभी कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.35 प्रतिशत है। वहीं इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 95.28 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक 153 दिनों में संक्रमण के एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले हैं। 251 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या1,60,692 पर पहुंच गई है।

ओवैसी को मिलताहै भाजपा सेधन : ममता

इससे पहले 23 अक्टूबर को 24 घंटों में कोरोना वायरस के 54,366 नए मामले दर्ज किए गए थे।
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर।,12,31,650 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 24 मार्च तक 23,75,03,882 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बुधवार को 10,65,021 नमूनों की जांच की गई।  जिन 251 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 95 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 39 की पंजाब, 29 की छत्तीसगढ़, 12-12 लोगों की तमिलनाडु तथा कर्नाटक में और 10 लोगों की मौत केरल में हुई देश में अब तक इस महामारी से।,60,692 लोग दम तोड़ चुके हैं। सबसे अधिक 53,684 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,630 की तमिलनाडु में, 12,461 की कर्नाटक में, 10,973 की दिल्ली में, 10,312 की पश्चिम बंगाल में, 8,769 की उत्तर प्रदेश में और 7,197 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं।

Related Post

Anurag Agarwal

हरियाणा में लोकसभा चुनावों में होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी: अनुराग अग्रवाल

Posted by - May 22, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal) ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव तथा करनाल…
CM Vishnu Dev Sai

संविधान दिवस पदयात्रा में मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण और विधायक हुए शामिल

Posted by - November 26, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) आज मंगलवार प्रातः संविधान दिवस पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। संविधान दिवस पदयात्रा…
bio energy projects

‘नगर सफ़ाई महाभियान’ में माननीयों का योगदान और श्रमदान निरंतर प्रार्थनीय है: नगर विकास मंत्री

Posted by - July 21, 2023 0
लखनऊ। सफाई एक निरंतर चलने वाला कार्य है, इसमें सबका सहयोग हमेशा प्रार्थनीय है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके…