Congress

चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों को दी बड़ी जिम्मेदारी

414 0

रायपुर: हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कमर कसना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) आलाकमान ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अशोक गहलोत को गुजरात का सीनियर ऑब्ज़र्वर और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश का सीनियर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुजरात का ऑब्ज़र्वर और महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा को भी ऑब्ज़र्वर बनाया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलेट और पंजाब के प्रताप सिंह बाजवा को जिम्मेदारी दी गई है।

सावन से पहले शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों का धावा, चोरी कर की तोड़फोड़

Related Post