ममता की मौजूदगी में टेनिस स्टार लिएंडर पेस टीएमसी में हुए शामिल

384 0

पणजी। भारतीय टेनिस के दिग्‍गज खिलाड़ी लिएंडर पेस ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण कर ली है। लिएंडर आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में गोवा में टीएमसी में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वटिर पर इस बारे में घोषणा करते हुए कहा गया है, ‘हम सब एक साथ मिलकर यह सुनिश्‍चित करेंगे कि देश का हर शख्‍स लोकतंत्र के उस दिन को देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं। लिएंडर ओलिंपिक खेलों की टेनिस एकल स्‍पर्धा में देश के लिए कांस्‍य पदक भी जीत चुके हैं। टेनिस के डबल्‍स मुकाबलों में महेश भूपति के साथ लिएंडर की जोड़ी ने देश को कई बेहतरीन सफलताएं दिलाई हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में पेस ने गोवा में पार्टी का झंडा थामा। इससे पहले अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हुईं।

ममता से मेरा करियर प्रभावित रहा- पेस

इस दौरान लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उसने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब मैं सन्यास ले चुका हूं। मैं ममता के मार्गदर्शन में आया हूं, ताकि जहां का मैं हूं, वहां के लोगों के लिए कुछ कर सकूं। ममता से मेरा करियर प्रभावित रहा है।

पेस छोटे भाई की तरह- ममता
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं। ममता ने कहा, वे मेरे छोटे भाई की तरह हैं। ममता ने कहा, मैं उन्हें जब से जानती हूं, जब मैं यूथ मिनिस्टर थी और वे काफी युवा थे।

नफीसा अली भी टीएमसी में हुईं शामिल

ममता बनर्जी तीन दिन के गोवा दौरे पर हैं। यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ममता बनर्जी ने गोवा का रुख किया है। टीएमसी भाजपा को गोवा से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में ममता बनर्जी चर्चित चेहरों को पार्टी से जोड़ने की कवायद में लगी हैं।

इससे पहले ममता की मौजूदगी में अभिनेत्री और पूर्व कांग्रेस नेता नफीसा अली टीएमसी में शामिल हो गईं। नफीसा अली 2009 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। वे इससे पहले सपा के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।

पेस ने 1996 के एटलांटा ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था। वह सात बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं।

 

Related Post

Students from Manipur returned safely to Doon

मणिपुर से छात्र-छात्राएं सकुशल लौटे दून, एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Posted by - May 10, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री (CM Dhami) के निर्देश के बाद मणिपुर (Manipur) में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं सहित कुल 17 लोगों की देहरादून सकुशल…
बीबीएयू BBAU

बीबीएयू में आरक्षण नियमों का दुरुपयोग कर प्रोफेसर के नियुक्ति की शिकायत

Posted by - December 27, 2020 0
लखनऊ। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के प्रॉक्टर प्रो. बीबी मलिक की नियुक्ति में घपले की शिकायत हुई…
AK Sharma

प्रदेश में किया जाएगा ग्रीन चारकोल का उत्पादन, NVVN करेगा वेस्ट-टू-चारकोल प्लान्ट की स्थापना

Posted by - February 12, 2024 0
लखनऊ। प्रदेश के नगरीय निकायों के कचरे के निस्तारण में सहयोग प्रदान करने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड…