कलंक के ‘टीजर’ लॉन्च, आलिया से वरुण धवन, कुछ खफा दिखे

1258 0

एंटरटेनमेंट डेस्क। करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फैंस के दिलों पर छा भी गया है। टीजर लॉन्च में पहुंचे वरुण धवन, आलिया से कुछ खफा दिखे, हालांकि आलिया ने वरुण को सर बोलकर गिले शिकवे मिटाने की कोशिश जरूर की। बिना टीजर में फिल्म के कलाकारों आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के किरदारों की झलक दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें :-वरुण धवन और आदित्य का दिखा जबरदस्त तेवर, कलंक’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज /

आपको बता दें यह फिल्म 1940 की पृष्ठभूमि पर बनी है. टीजर में आलिया, आदित्य और वरुण के कैरेक्टर्स के बीच लव ट्राइंगल भी नजर आता है। फिल्म ‘कलंक’ 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। ये इस साल रिलीज हो रही वरुण धवन की पहली और गली बॉय के बाद आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म है।

ये भी पढ़ें :-फिल्म कलंक के फर्स्ट लुक जारी,आलिया और सोनाक्षी दिखी बेहद खुबसूरत 

जानकारी के मुताबिक ‘कलंक’ के टीजर लॉन्च आलिया-वरुण के बीच मजेदार नोकझोंक हुई। इस मौके पर वरुण धवन ने कहा कि आलिया भट्ट को एटीट्यूड आ गया हैl इसके बाद एक बातचीत में आलिया भट्ट ने वरुण धवन को सर कहकर पुकारा और उनके साथ फिल्म शूटिंग के एक्सपीरियंस शेयर किए।

Related Post

जनता ने सुनिश्चित किया कि ‘बेटी बचाओ’ केवल नारों में न रहे – प्रियंका गांधी

Posted by - September 20, 2019 0
नई दिल्ली। यौन शोषण आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा…