फिल्‍म 'थप्‍पड़'

तापसी पन्नू की फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ का झन्नाटेदार ट्रेलर खड़ा किया कई सवाल

760 0

मुंबई। ‘पिंक’, ‘मुल्‍क’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकीं एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर दमदार विषय पर फिल्‍म लेकर आई हैं। तापसी जल्‍द ही फिल्‍म ‘थप्‍पड़’ में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। असल जिंदगी में अक्‍सर शादीशुदा जिंदगी में हिंसा को प्‍यार या परवाह के नाम पर सही ठहराने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस फिल्‍म का ट्रेलर साफ करता है कि ये बात सिर्फ एक थप्‍पड़ की नहीं है।

महिला के पति ने उसे भरी महफिल में थप्‍पड़ मारा है, लेकिन लोगों के लिए ये समझ पाना बहुत मुश्किल

ट्र्रेलर काफी दमदार है, जिसमें एक लड़की अपने पति को तलाक देने की अर्जी देती है। इस महिला के पति ने उसे भरी महफिल में थप्‍पड़ मारा है, लेकिन लोगों के लिए ये समझ पाना बहुत मुश्किल है कि सिर्फ एक थप्‍पड़ के चलते वह शादी तोड़ने का इतना बड़ा फैसला कैसे ले सकती है? उसकी खुद की मां से लेकर उसके परिवार वाले तक हर कोई उसे इस फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहता है।

आप भी देखें इस फिल्‍म का ट्रेलर

‘थप्‍पड़’ के चलते तापसी महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को दिखाती नजर आएंगी। इस फिल्‍म का निर्देशन ‘मुल्‍क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फिल्‍में बना चुके निर्देशक अनुभव सिन्‍हा ने किया है। ये फिल्‍म 28 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Related Post

Sunny Leone

सनी लियोनी के पति ने इस अंदाज में दी क्रिसमस की बधाई, देखें रोमांटिक डांस

Posted by - December 26, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी फेमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। इस सेलिब्रेशन का वीडियो…
अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में आरोपियों ने की हत्या

Posted by - March 30, 2021 0
दो सगे भाईयों ने लखनऊ से एक अधिवक्ता का अपहरण कर उन्नाव में ले जाकर हत्या कर दी पुलिस ने शव उन्नाव के मौरावां क्षेत्र में सड़क किनारे बरामद कर लिया बीते शनिवार से अधिवक्ता लापता थे, पुलिस तलाश में लगी थी। पुलिस ने इस बारे में छानबीन में पता चला कि अधिवक्ता को उसके ही पड़ोसी अपने साथ ले गए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।मामला कैसरबाग थानाक्षेत्र के लालकुंआ, मकबूलगंज इलाके का है। यहां से अधिवक्ता नितिन तिवारी (35) का अपहरण कर हत्या कर दी गई। एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक नितिन तिवारी मकबूलगंज में रहते थे। होली के हुड़दंग का विरोध करने पर वकील पर फायरिंग बीते शनिवार को उनके भाई मयंक ने अपहरण की आशंका जताते हुए कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कई टीमें उनकी लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही पड़ताल में लगी थीं। इस बीच रविवार को नितिन का शव उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के पिसंदा गांव में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। उन्नाव पुलिस की सूचना पर मयंक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। पड़ताल में पता चला कि नितिन को उनके पड़ोस में रहने वाले प्रवीण अग्रवाल और उसका भाई विपिन अग्रवाल अपने साथ कार से ले गया था। दोनों की तलाश शुरू हुई। इस बीच उन्नाव पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रवीण और उसके भाई विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्नाव के मौरावां थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में अधिवक्ता की गला दबाने और सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है। एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश…