Ram Swaroop Sharma

BJP सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, घर में फंदे से लटका मिला शव

745 0
नई दिल्ली। भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) दिल्ली स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए हैं। 62 वर्षीय राम स्वरूप हिमाचल के मंडी से निर्वाचित सांसद थे। उनके निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। शर्मा ने कथित रूप से आत्महत्या की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शर्मा के निधन पर शोक जताया है।

 भाजपा ने हिमाचल के मंडी से निर्वाचित पार्टी सांसद राम स्वरूप शर्मा  (MP Ram Swaroop Sharma) के निधन के बाद संसदीय दल की बैठक टाल दी है। बता दें कि राम स्वरूप आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर संदिग्ध स्थितियों में मृत पाए गए। राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma)  ने कथित रूप से आत्महत्या की है। हालांकि, इस संबध में प्रशासन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

शर्मा का शव दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में स्थित गोमती अपार्टमेंट में बरामद किया गया है। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि वह कमरे में मृत पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने उनके द्वारा खुदकुशी की आशंका जताई है। हालांकि मौत के स्पष्ट कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक सांसद तनाव में थे और स्वास्थ्य संबंधी कुछ दवाएं जो तनाव से भी रिलेटिड थीं, वे ले रहे थे। ये दवाएं साइकेट्री की बताई जा रही हैं।

तीर्थ यात्रा पर हैं सांसद की पत्नी

मंडी में जब वे हाल ही में आए थे, तब भी भाजपा नेताओं ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई थी। कारण ये था कि उनका वजन तेजी से कम हो रहा था, जब भाजपा नेताओं ने वजन कम होने की बाबत पूछा तो उन्होंने बात को टाल दिया।यही नहीं, जब फतेहपुर से पार्टी की मीटिंग के बाद वे दिल्ली गए तो सब कुछ नार्मल था। अब हालत ये है कि सांसद की धर्मपत्नी तीर्थ यात्रा पर गई हुई हैं। उनके बेटे जोगिंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

राम स्वरूप शर्मा के करियर पर एक नजर

  • 2008-12 : नागरिक आपूर्ति निगम, हिमाचल प्रदेश में उपाध्यक्ष रहे।
  • मई, 2014 : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से 16 वीं लोक सभा में निर्वाचित हुए।
  • 12 सितंबर, 2014 – 25 मई 2019 : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य रहे।

इसी अवधि में पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे।

  • मई, 2019 : 17 वीं लोकसभा के लिए हुए निर्वाचित (बतौर सांसद दूसरा कार्यकाल)
  • 13 सितंबर 2019 से अब तक : विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्य

इसी अवधि में विदेश मंत्रालय की परामर्श समिति के भी सदस्य रहे।

Related Post

Governor Gurmeet Singh

राज्यपाल ने भगवान बदरी विशाल किए दर्शन, प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

Posted by - October 4, 2022 0
गोपेश्वर। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) (Governor Gurmeet Singh) ने मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरी विशाल…
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक क्षेत्रों के प्रत्याशी घोषित

Posted by - February 1, 2020 0
लखनऊ। विधान परिषद के शिक्षक तथा स्नातक क्षेत्रों के आगामी निर्वाचनों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने…
घोषणा पत्र पर मायावती का तंज

मायावती का बीजेपी के घोषणा पत्र पर तीखा वार, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

Posted by - April 8, 2019 0
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जनता को बरगलाने की कोशिश बताते हुए कहा है कि…