ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी सख्ती

443 0

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variants) को लेकर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर सोमवार से सख्ती बढ़ा दी गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच के लिए 16 टीमें और रेलवे स्टेशनों पर 12 टीमें तैनात की गई हैं।

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई, शारजाह,अबु धाबी, मस्कट, ओमान, रियाद, जद्दाह, दम्माम, कुवैत और जॉर्डन की सीधी उड़ानें आती हैं।

एयरपोर्ट पर आने वाली करीब नौ उड़ानों से प्रतिदिन 1800 के आस-पास यात्री आते हैं। इसके अलावा घरेलू एयरपोर्ट पर मुम्बई, दिल्ली, गोवा, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, कोचीन, अहमदाबाद, जयपुर आदि से प्रतिदिन लगभग 25 उड़ानें आती हैं। इससे करीब 4500 यात्री आते हैं।

लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब विदेश से सीधे आने वाली सभी उड़ानों के यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच (टेस्ट) अनिवार्य रूप से शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए चार काउंटर हैं। इस पर दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। लक्षण युक्त समस्त घरेलू उड़ानों के यात्रियों की भी आरटीपीसीआर जांच के साथ थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके अलावा लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर 12 टीमें और बस अड्डों पर 08 टीमें यात्रियों की जांच के लिए लगाई गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद

विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना का नया वेरिएंट 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है। इसलिए ऐसे आयु वर्ग के यात्रियों का लखनऊ एयरपोर्ट पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ”ओमीक्राॅन” को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बीते रविवार को लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ आपात बैठक की थी। इसके बाद अब एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर जांच टीमों को तैनात कर सख्ती बढ़ा दी गई है। ताकि आने वाले यात्रियों की जांच की जा सके।

Related Post

liquor price in up

शराब के शौखीन हैं तो देने होंगे अधिक दाम, जानिए सरकार का यह नया आदेश

Posted by - May 4, 2021 0
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रामण को देखते हुए योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसके लिए…
Oxygen concentrator and ventilator

भारतीय मूल के तीन भाई-बहनों ने जुटाए 2.80 लाख डालर, भारत भेजेंगे आक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर

Posted by - May 5, 2021 0
वाशिंगटन। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रामण के बीच विश्व के विभिन्न देशों से मिलने वाली मदद लगातार जारी है।…
Atal Residential School

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है अटल आवासीय विद्यालय

Posted by - September 10, 2024 0
लखनऊ। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential School) में शिक्षा प्राप्त कर रहे 6480 छात्र-छात्राएं गुरुवार…