शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी खुला हरे निशान में, फिर तेजी से लुढ़का!

990 0

बिजनेस डेस्क.    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था इसकी शुरुआत हरे निशान में हुई.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 266 अंक चढ़कर 39,880 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 55 अंक मजबूत होकर 11,697 पर हुई थी. लेकिन थोड़ी ही देर में शेयर बाजार में गिरावट नजर आई.

Bigg Boss 14: कविता कौशिक भड़की बिग बॉस पर, कहा-मुझे यहां नहीं रहना

विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 9.56 बजे तक 274 अंक टूटकर 39,340 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.56 बजे तक 138 अंक की गिरावट के साथ 11,559 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 782 शेयरों में तेजी और 319 शेयरों में गिरावट देखी गई.

शेयरों का हाल

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एसबीआई, पावरग्रिड आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में रिलायंस, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, एशियन पेंट आदि शामिल रहे.

रुपये में भी गिरावट

सोमवार को रुपये में भी गिरावट देखी जा रही है. सुबह कारोबार की शुरुआत में रुपया 31 पैसे की भारी गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 74.42 पर खुला. गुरुवार को रुपया 74.11 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बाजार बंद ईद ए मिलाद उल नबी की वजह से मुद्रा बाजार बंद था.

चीन के मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े 

चीन के अक्टूबर माह के मैन्युफैक्चरिंग के आंकड़े थोड़े नरम हुए हैं, लेकिन अब भी वह सकारात्मक बने हुए हैं और कोरोना के बाद चीन की इकोनॉमी में लगातार सुधार के संकेत दे रहे हैं.

पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 135.78 अंक नीचे 39614.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.24 फीसदी (28.40 अंक) की गिरावट के साथ 11642.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

Vasundhara Raje

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, चार पुलिसकर्मी घायल

Posted by - December 22, 2024 0
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के काफिले में शामिल एक बोलेरो गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा…

पीएम मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव में 4737 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Posted by - October 5, 2021 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे समय बाद आज मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने…