Mahatma Gandhi

कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा से हुआ खिलवाड़, भारत नाराज

473 0

नई दिल्ली: कनाडा की राजधानी टोरंटो के रिचमंड हिल में स्थित विष्णु मंदिर में भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद से देश नाराज हो गया है। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई है तो घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि, यह घटना बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने की घटना को लेकर ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से व्यथित हैं। बर्बरता के इस आपराधिक, घृणित कृत्य ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाई है।’

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कहा कि, वे इस घटना के बाद से इसे हेट क्राइम के रूप में जांच कर रहे हैं। मंदिर के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि प्रतिमा को 30 साल से अधिक समय पहले स्थापित किए जाने के बाद से यह पहली घटना घटी है, इससे पहले कभी नहीं हुआ। बता दें कि 5 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा दिल्ली में बनाई गई थी और मई 1988 में इसका यहां अनावरण किया गया था।

बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में नहीं आएगी समस्या, लिया गया बड़ा फैसला

टोरंटो स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास और ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने घटना की निंदा की और ट्विटर पर कहा कि उन्होंने अपराध के बारे में कनाडा के अधिकारियों से संपर्क किया है। इस अपराध ने भारतीय समुदाय में ‘चिंता और असुरक्षा की भावना’ को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि, यहां जो घटना हुई है वो महात्मा गांधी के ऊपर काली स्याही से अभद्र शब्द भी लिखे गए हैं।

महादेव का पावन माह सावन आज से शुरू, जानें क्यों होता है जलाभिषेक?

Related Post

DM Savin Bansal strict at CSC centers

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सीएससी सेंटर में चल रहा है छापेमारी अभियान निरंतर रहेगा जारी

Posted by - November 30, 2025 0
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल (Savin Bansal) के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने तहसील परिसर अवस्थित रमन एन्टरप्राईजेज, सीएससी…
CM Vishnudev Sai

सीएम विष्णुदेव साय ने ज्वालामुखी शक्तिपीठ में की पूजा-अर्चना

Posted by - March 1, 2024 0
रायपुर/सिंगरौली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मध्यप्रदेश के सिंगरौली प्रवास के दौरान शक्ति नगर स्थित ज्वालामुखी शक्तिपीठ…