Bhajanlal Cabinet

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह 29 जून को

139 0

जयपुर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव ( Mukhyamantri Rojgar Utsav ) का राज्य स्तरीय समारोह 29 जून, शनिवार को सुबह 11 बजे मानसरोवर स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव ( Mukhyamantri Rojgar Utsav ) का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय आयोजन के साथ प्रत्येक जिला मुख्यालय पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे। भविष्य में इन उत्सवों का निरंतर आयोजन होगा।

इस पहले रोजगार उत्सव ( Mukhyamantri Rojgar Utsav ) में 20 हजार से अधिक नवनियुक्त राज्य कार्मिक शामिल होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों को उत्कृष्ट राजकार्य के लिए प्रेरणादायी उद्बोधन देंगे। साथ ही, नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले कार्मिकों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढोतरी

पीसी किशन ने बताया कि कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री केके विश्नोई विशिष्ट अतिथि होंगे।

Related Post

CM yogi in tika Mahotsav

उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ 4 दिवसीय टीका उत्सव, कोविड वैक्सीन के कुल 85,15,296 डोज़ दिए गए

Posted by - April 11, 2021 0
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के बीच में भी केंद्र और उत्तर प्रदेश…
cm dhami

आचार्य बालकृष्ण ऋषि परंपरा के अनुगामी: सीएम धामी

Posted by - August 4, 2022 0
देहरादून/हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) (Governor Gurmeet) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ…