राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

989 0

राष्ट्रीय डेस्क.  आगामी 6,7 और 8 नवंबर को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान राजस्थान में स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे इसलिए भारतीय रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 7 स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर रही है.

US election: नतीजों से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने किया जीत का दावा

रेलवे के मुताबिक 6 नवंबर से राजस्थान में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के आने-जाने की अतिरिक्त सुविधा के लिए श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर में स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित होंगी. श्रीगंगानगर, जयपुर, जोधपुर के बीच संचालित होने वाली ये ट्रेनें अप व डाउन दोनों तरफ के लिए हैं. ये परीक्षा स्पेशल ट्रेनें 5 से 7 नवंबर तक रोजाना चलेंगी. इन ट्रेनों में चलने वाले परीक्षार्थी को यात्रा के दौरान कोरोना के सभी प्रोटोकालों का पालन करना पड़ेगा. इनमें मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

1- गाड़ी संख्या 09624 उदयपुर सिटी- जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन- यह 5 से 8 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन चार फेरे करेगी. यह उदयपुर से रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09623 जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 8 नवंबर तक 4 फेरे करेगी. यह जयपुर से रात को 9 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

2- गाड़ी संख्या 04803 जयपुर-जोधपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 8 नंवबर तक 4 ट्रिप करेगी. यह जयपुर से रात 11.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04804 जोधपुर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी इस अवधि में 4 फेरे करेगी. यह जोधपुर से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.50 बजे जयपुर पहुंचेगी.

3- गाड़ी संख्या 09701 जयपुर-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 और 6 नवंबर को 2 ट्रिप करेगी. यह जयपुर से रात 10 बजे रवाना होकर 01.45 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09702 रेवाड़ी-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 और 7 नवंबर को 2 ट्रिप करेगी. यह रेवाड़ी से रात को 3 बजे रवाना होकर सुबह 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी.

4- गाड़ी संख्या 09703 जयपुर-आबूरोड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी. यह जयपुर से सुबह 5. बजे रवाना होकर दोपहर में 12 बजे आबूरोड पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09704 आबूरोड-जयपुर ट्रेन 7 से 9 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी. यह आबूरोड से शाम 7 बजे रवाना होकर रात 2.45 बजे जयपुर पहुंचेगी.

5- गाड़ी संख्या 04753 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 7 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी. यह श्रीगंगानगर से रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 6.40 बजे जयपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04754 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर तक 3 चक्कर लगायेगी. यह जयपुर से शाम 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

6- गाड़ी संख्या 04751 श्रीगंगानगर-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 नवंबर से 7 नवंबर तक 3 ट्रिप करेगी. यह श्रीगंगानगर से शाम को 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 7 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04752 जयपुर-श्रीगंगानगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 6 से 8 नवंबर 3 ट्रिप करेगी. यह जयपुर से रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.40 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.

7- गाड़ी संख्या- 04757 फलौदी-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 से 7 नवंबर तक 3 फेरे करेगी. यह फलौदी से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04758 रेवाड़ी-फलौदी परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी 6 से 8 नवंबर 3 ट्रिप करेगी. यह रेवाड़ी से दोपहर 2 बजे रवाना होकर रात 11 बजे फलौदी पहुंचेगी.

 

 

Related Post

जनता ने सुनिश्चित किया कि ‘बेटी बचाओ’ केवल नारों में न रहे – प्रियंका गांधी

Posted by - September 20, 2019 0
नई दिल्ली। यौन शोषण आरोपी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा…

जानें किस वजह से ‘द स्काई इज पिंक’ से कर रहीं प्रियंका बॉलीवुड में कमबैक

Posted by - September 14, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच…
CM Dhami participated in the Weavers' Honor Program

राज्य की सांस्कृतिक धरोहर के संवाहक है प्रदेश के शिल्पी एवं बुनकर: मुख्यमंत्री पुष्कर

Posted by - September 17, 2025 0
देहारादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड हथकरघा एवं…
कमलेश तिवारी हत्याकांड

कमलेश तिवारी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने कातिलों पर रखा इतने लाख का इनाम

Posted by - October 21, 2019 0
लखनऊ। हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में आरोपियों को सोमवार यानी आज गुजरात से लेकर…