लखनऊ।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सीबीआई जांच का सामना कर सकते हैं तो अखिलेश ने कहा कि मैं अवैध खनन घोटाले में सीबीआई की पूछताछ के लिए तैयार हूं।
ये भी पढ़ें :-जीएसटी समितियों की बैठक आज, छोटी इकाइयों को मिल सकती है राहत
मुझे भी उनसे मिलने का मौका मिलेगा। सीबीआई के छापेमारी पर भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारा बसपा से गठबंधन न हो इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार मेरे खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।
ये भी पढ़ें :-जीएसटी समितियों की बैठक आज, छोटी इकाइयों को मिल सकती है राहत
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले यूपीए के कार्यकाल में कांग्रेस ने सीबीआई से मुलाकात कराई और अब केंद्र की एनडीए सरकार ने सीबीआई से मुलाकात करवा रही है।
ये भी पढ़ें :-झारखंड में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बोली ये बात
सीबीआई ने अवैध रेत खनन मामले में शनिवार को 14 स्थानों पर तलाशी ली। आपको बता दें सीबीआई ने बुंदेलखंड में अवैध खनन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को ही चंदकला समेत 11 पर एफआईआर दर्ज की।
ये भी पढ़ें :-आईएएस बी. चंद्रकला के आवास पर सीबीआई का छापा
जानकारी के मुताबिक खनन मंत्री जांच के दायरे में हैं, ऐसे में सीबीआई अखिलेश यादव, गायत्री प्रसाद प्रजापति और उनके करीबी सपा एमएलसी रमेश मिश्रा से पूछताछ कर सकती है।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
