Wheat

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक 3746.88 मीट्रिक टन अधिक हुई गेहूं खरीद वाराणसी संभाग में

57 0

वाराणसी : वाराणसी संभाग के चार जिलों (वाराणसी ,चंदौली ,गाज़ीपुर और जौनपुर) में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक 3746.88 मीट्रिक टन अधिक गेहूं (Wheat) की खरीद हुई है। योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही उनके घर से ही फसलों की खरीद भी कर रही है। सरकार अन्नदाताओं का परिवहन का खर्च बचाने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी मुक्ति दिला रही है। योगी सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बिना सत्यापन कराये हुए कृषकों की भी गेहूं खरीद रही है। वाराणसी संभाग के चार जिलों में अब तक 9711.59 मीट्रिक टन गेहूं (Wheat) की खरीद हो चुकी है।

अन्नदाता घर बैठे अपने खून पसीने की मेहनत का सही मूल्य पाएं, इसके लिए योगी सरकार ने पूरा इंतज़ाम किया है। किसानों की फसल खरीदने के लिए विभाग डोर टू डोर मोबाइल वैन भेज रहा है। क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार की तरफ से इस बार वाराणसी संभाग के वाराणसी ग़ाज़ीपुर, जौनपुर और चंदौली में 127500.00 मीट्रिक टन गेहूं (Wheat) खरीद का लक्ष्य रखा गया है। अब तक चारों जिले में 9711.59 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

वाराणसी संभाग में 332 गेहूं (Wheat) क्रय केंद्र बनाए हैं। इसके लिए 7 एजेंसियां लगाई गई हैं। वाराणसी संभाग में प्रतिदिन औसतन 9000.00 क्विंटल गेहूं की खरीद हो रही है। योगी सरकार का निर्देश है कि जिन कृषकों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है, सरकार उनसे भी गेहूँ क्रय कर रही है।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दिया कि किसानों से गेहूं (Wheat) खरीद के 48 घंटे के अंदर उनके आधार से जुड़े खाते में भुगतान कर दिया जा रहा है। डबल इंजन सरकार ने इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। यह पिछले साल की तुलना में 150 रुपये ज्यादा है। पिछली बार समर्थन मूल्य 2275 रुपये था। इस वर्ष 100 कुंतल तक गेहूं विक्रय के लिए सत्यापन से छूट दी गई है।

गेहूं (Wheat) के प्रति कुंतल 2425 रुपये के साथ ही सफाई, छनाई के 20 रुपये भी किसान के खाते में भेजा जा रहा है।किसी भी समस्या के समाधान हेतु विभाग ने कंट्रोल रूम का नंबर 8858243198 जारी किया है।

Related Post

लखनऊः बीजेपी नेता ने खुद को मारी गोली, मौके से मिला सुसाइड नोट

Posted by - October 25, 2021 0
लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित नंदिनी अपार्टमेंट में भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने सोमवार सुबह अपनी…
KGBV

KGBV की बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार कर रही योगी सरकार

Posted by - November 6, 2024 0
लखनऊ, 06 नवंबर। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार शैक्षणिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों की बालिकाओं को मुख्यधारा…
RAM GOVIND CHAUDHARY

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, आजम से जुड़े मुकदमे को लेकर सौंपा ज्ञापन

Posted by - March 20, 2021 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) से मुलाकात की। इस दौरान सपा…