मुंबई। बॉलीवुड के लिए अप्रैल का आखिरी सप्ताह काफी बुरा गुजरा है। 29 अप्रैल को बॉलीवुड स्टार इरफान खान तो अगले ही दिन 30 अप्रैल को बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। दोनों के निधन पर निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत के लिए एक ‘‘बड़ी अपूरणीय क्षति” बताया है।
@therealshekharsuman##jinx ##killeryear ##coronavirus ##murder swap it with 2021♬ original sound – therealshekharsuman 
टिकटॉक पर वह 2020 साल को कोसते दिखे और उसे सबसे मनहूस साल करार दिया
इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन गुस्से में नजर आए हैं। टिकटॉक पर वह 2020 साल को कोसते दिखे और उसे सबसे मनहूस साल करार दिया है। उनका टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
2020 को भी उठा लो, इसकी हमारी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है
तुमने इतने सारे लोगों को उठाया है न तो एक काम और करो। 2020 को भी उठा लो, इसकी हमारी जिंदगी में कोई जरूरत नहीं है। 2020 सबसे मनहूस साल है, इसने बहुत सारी जानें ली हैं। ये हमें भी उठा ले, उससे पहले इसे उठाकर बाहर फेंक दो और हमें सीधे 2021 में पहुंचा दो। प्लीज…’
शेखर सुमन के इस वीडियो के अब तक 2.4 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
