Share market

तेजी से खुला शेयर बाजार, बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर समेत इन सेक्टर में उछाल

1125 0

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को तेजी के साथ खुला। बीएसई (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने 315.61 अंकों की छलांग के साथ 48569.12 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। वहीं एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 107.65 अंकों की तेजी के साथ 14604.15 अंक के स्तर पर आज का काम शुरू किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में कुछ मिनट के अंदर ही गिरकर 48380 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन उसके बाद खरीदारों के एक्टिव हो जाने के कारण हालत में सुधार हुआ और सेंसेक्स एक बार फिर 367 अंकों की छलांग लगाकर 48620.50 के स्तर पर पहुंच गया।

दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट

सेंसेक्स के ऊंचाई पर पहुंचते ही जोरदार बिकवाली हुई, जिसके कारण सेंसेक्स टॉप लेवेल से लुढ़ककर 48254.32 अंक के स्तर पर आ गया। कारोबार शुरू होने के 45 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 366.19 अंकों की हलचल हुई। सुबह दस बजे सेंसेक्स 218.22 अंक की तेजी दिखाते हुए 48471.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) की शुरुआत भी 107.65 अंकों की उछाल के साथ 14604.15 अंक के स्तर पर हुई। लेकिन सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी 14608.20 के स्तर पर पहुंचने के बाद टूटकर 14533.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। निफ्टी में शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में 74.60 अंक की हलचल रही। लगातार हो रही लेवाली और बिकवाली के कारण निफ्टी सुबह दस बजे 68.90 अंक की उछाल के साथ 14565.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के शेयर में अभी 8 फीसदी से ज्यादा की उछाल है। वहीं बीएसई ऑटो (BSE Auto) सेक्टर में शामिल 15 में 8 कंपनियों के शेयर में बढ़त और 7 में गिरावट है का रुख बना हुआ है। इसी तरह बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर (Telecom) के शेयरों में शामिल 13 में से 11 कंपनियों के शेयर में बढ़त बनी हुई है। जीटीपीएल (GTPL) के शेयर में सबसे ज्यादा करीब 3 फीसदी का उछाल बना हुआ है।

 

Related Post

मायावती

मायावती को अमित शाह की चुनौती स्वीकार, बोलीं- CAA, NRC व NPR पर बहस के लिए बसपा तैयार

Posted by - January 22, 2020 0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) व एनआरसी (NRC) को लेकर बुधवार को गृहमंत्री…
आईआईटी और एनआईटी ने शैक्षिक एवं शोध कार्य के लिए किया समझौता

आईआईटी और एनआईटी ने शैक्षिक एवं शोध कार्य के लिए किया समझौता

Posted by - March 10, 2021 0
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) ने पहली बार औपचारिक रूप से मिलकर शैक्षिक…
मायावती की बादलपुर कोठी की बिजली गुल

मायावती की बादलपुर कोठी की बिजली गुल, 67 हजार 49 रुपये बकाया

Posted by - February 12, 2020 0
ग्रेटर नोएडा। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष  व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की कोठी का बिजली का…