share market

लाल निशान पर बंद हुआ Share Market, सेंसेक्स 340 अंक फिसला

895 0

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में पिछले सप्ताह से ही चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज थम गया। लगातार चार कारोबारी सत्र में तेजी दिखाने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार कमजोरी का प्रदर्शन करते हुए लाल निशान में खुला और कमजोरी के साथ लाल निशान में ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 340.60 अंक की कमजोरी के साथ 49161.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 91.60 अंक की गिरावट के साथ 14850.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

मुनाफा वसूली के दबाव के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई गिरावट के असर के कारण भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने कमजोरी दिखाते हुए आज के कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 435.96 अंक की गिरावट के साथ 49066.45 अंक के स्तर पर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 152.65 अंक का गोता लगाकर 14789.70 अंक के स्तर से अपने आज के कारोबार की शुरुआत की।

शेयर बाजार (Share Market)  में कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव तेज हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स 514.23 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 48988.18 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि उसके बाद बाजार में लिवाली का जोर शुरू हुआ। इसके कारण सेंसेक्स में कुछ सुधार जरूर आया, लेकिन वो दिन भर के कारोबार में कभी भी हरे निशान तक नहीं पहुंच सका। सेंसेक्स का आज का सर्वोच्च स्तर दोपहर साढ़े बारह बजे 49304.47 अंक का रहा। हालांकि ये स्तर भी कल के बंद स्तर से 197.94 अंक नीचे ही था।

कोरोना पीड़ितों के लिए एक्टर Gurmeet Chaudhry ने शुरू किया covid hospital

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 152.65 अंक फिसल कर 14789.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। थोड़ी ही देर में बिकवाली के दबाव में निफ्टी 170.95 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 14771.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर तक पहुंचने के बाद निफ्टी में भी कुछ सुधार हुआ और दोपहर साढ़े बारह बजे ये भी दिन के सर्वोच्च स्तर 14900 अंक तक पहुंचा, लेकिन हरे निशान में पहुंचने में निफ्टी को भी कामयाबी नहीं मिल सकी।

आज के कारोबार में निवेशकों ने सबसे ज्यादा मेटल और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली की, जबकि मिड कैप और सरकारी बैंकिंग शेयरों में बढ़त की स्थिति बनी रही। सेंसेक्स में शामिल शामिल 30 में से 19 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें सबसे ज्यादा एचडीएफसी और कोटक बैंक के शेयरों में 2.95 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। वहीं दिनभर के कारोबार के बाद एनटीपीसी के शेयर 4.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कुल 3239 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 1845 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, वहीं 1198 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। जबकि 196 शेयर के भाव में कोई उतार चढ़ाव नहीं हुआ। आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बावजूद एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप मामूली बढ़ोतरी के साथ 213.35 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो सोमवार को 213.28 लाख करोड़ रुपये था।

Related Post

inflation

Flashback 2019: तीन साल के उच्चतम स्तर पर खुदरा महंगाई, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट

Posted by - December 12, 2019 0
नई दिल्ली। केंद्र सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर दोहरा झटका लगा है। जहां एक तरफ मुद्रास्फीति बढ़ी है। तो…