शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी कर हमारे बल्लेबाजों पर दबाव बनाया- कोहली

557 0

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की जमकर तारीफ की। आफरीदी ने रविवार को दुबई में खेले गए मैच में चार ओवर में तीन विकेट लेकर विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार का सिलसिला तोड़ा।

वहीं, मैच के बाद कोहली ने कहा, उसने (आफरीदी) ने नई गेंद के साथ सही एरिया में गेंदबाजी की। टी20 क्रिकेट में, विकेट लेना योजना को लागू करने की बात है इसलिए उसे श्रेय जाता है। साथ ही, कोहली ने कहा, उसने हमारे बल्लेबाजों पर दबाव डाला और नई गेंद के साथ गंभीरता दिखाई और लगातार सही एरिया में गेंदबाजी की। बतौर बल्लेबाज आपको सावधान रहना होता है और उसके स्पेल ने हमें बैकफुट पर भेज दिया और लगातार तीन विकेट गिरने के बाद अतिरिक्त 20-25 रन बनाना मुश्किल हो गया।

पाक के गेंदबाजों ने जहां दुबई की पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी की, वहीं भारतीय खिलाड़ी पाक बल्लेबाजों के लिए कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। कोहली ने माना कि ओस इसके पीछे का एक बड़ा कारण था।

इसके अलावा, विराट कोहली ने कहा, दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से आने लगी। धीमी गेंदे उतने अच्छे से पकड़ में नहीं आ रही थी। हम उनके खिलाफ डॉट गेंद नहीं डाल सके। उन्होंने हमें पूरी तरह पछाड़ दिया। ऐसे हालातो में टॉस जीतने की जरूरत होती है।

Related Post

Hockey

Paris Olympic : हॉकी में भारत ने 52 साल का सूखा खत्म किया, आस्ट्रेलिया को पहली बार हराया

Posted by - August 2, 2024 0
भारत ने हॉकी (Hockey) में अपने अंतिम पूल बी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 3-2…

तेजिंदरपाल सिंह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूके, पहलवान सोनम मालिक भी पदक रसे से बाहर

Posted by - August 3, 2021 0
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो…