1600 अंक चढ़ा सेंसेक्स

वैश्विक संकेतों से 1,600 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 8,745.45 अंक पर बंद

909 0

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी निवेश धारणा मजबूत रही और बीएसई का सेंसेक्स 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर 29,915.96 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 482 अंक यानी 5.83 प्रतिशत की बढ़त में 8,745.45 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल से घरेलू शेयर बाजार में ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक 10 फीसदी और तेल एवं गैस का नौ फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 18 फीसदी से अधिक चढ़े। अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 11 से 13 प्रतिशत तक की तेजी रही।

यूपी के सभी मॉल्स बंद, लखनऊ, नोएडा व कानपुर होगा सेनीटाइज

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 4.18 प्रतिशत चढ़कर 11,141.38 अंक पर और स्मॉलकैप 4.03 फीसदी की तेजी में 10,113.36 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स 172.59 अंक चढ़कर सुबह 28,460.82 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही कुछ देर के लिए यह लाल निशान में उतरता हुआ 27,932.67 अंक तक फिसल गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर वापस हरे निशान में आ गया।

अंत में यह 5.75 प्रतिशत की तेजी में 29,915.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 30,418.20 अंक तक चढ़ने में भी कामयाब हुआ था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक की 1.39 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक की 0.88 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 28 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं।

निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला

सेंसेक्स में कुल 2,605 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,426 के शेयर बढ़त में और 1,031 के गिरावट में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,178.20 अंक और ऊँचा स्तर 8,883 अंक रहा। अंत में यह 5.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,745.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियाँ हरे निशान में और शेष चार लाल निशान में रहीं।

Related Post

दिल्ली चुनाव

LIVE Delhi Election 2020: नामांकन भरने पहुंचे केजरीवाल, हजारों के साथ रोड शो शुरू

Posted by - January 20, 2020 0
नई दिल्ली। जीत का दावा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के…

प्रचार के दौरान दिलीप घोष पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

Posted by - September 27, 2021 0
भवानीपुर। भवानीपुर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं…
msme

बजट में MSME की बल्ले-बल्ले, निर्मला सीतारमण ने दिए 9,000 करोड़ रुपये

Posted by - February 1, 2023 0
केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री  निर्मला सीतारमण ने आज  संसद में केन्‍द्रीय बजट 2023-24 (Budget 2023) पेश करते हुए…