आत्मनिर्भर भारत

‘आत्मनिर्भर भारत’ मोदी सरकार एक और जुमला: कांग्रेस

672 0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की घोषणा को आधारहीन और हवाई बताया है। कहा कि इसके लिए शोध तथा विकास कार्य जरूरी है जिस पर किसी का ध्यान ही नहीं है। इसलिए मोदी सरकार की यह घोषणा भी जुमला ही साबित होगी।

कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शोध तथा विकास पर सरकार जब ध्यान देगी। तो नवोन्वेषी काम सामने आएंगे ,लेकिन हमारे यहां इस पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। निजी और सरकारी स्तर पर कोई भी शोध कार्य नहीं हो रहा है। क्योंकि सरकार बुनियादी काम करने की बजाय सिर्फ घोषणाओं और वादों पर ध्यान दे रही है। शोध और विकास का काम जुमलेबाजी से नहीं होता बल्कि इसके लिए एक व्यवस्थित प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता है जिस पर किसी का ध्यान नहीं है।

रकुल प्रीत बोली-शाकाहारी बनने के बाद मैं हल्का महसूस कर रहीं हूं

उन्होंने कहा कि शोध तथा विकास का काम दुनिया में विश्वविद्यालय करते हैं। वहां विश्वविद्यालयों में इसके लिए एक बेहतर और समुचित व्यवस्था विकसित की गयी है ,लेकिन हमारे यहां सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है। विश्वविद्यालयों में सरकार अपना एजेंडा चला रही है और वहां आंदोलन हो रहे हैं। इसलिए नये शोध होने की कोई संभावना नहीं है तो फिर हम किस आधार पर आत्मनिर्भरता की बात करते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे यहां शोध और विकास पर इस साल जीडीपी का महज 0.7 प्रतिशत खर्च हुआ है, जबकि इजरायल में 4.5 प्रतिशत, जापान में चार प्रतिशत, जर्मनी में तीन प्रतिशत, अमेरिका तथा फ्रांस में दो प्रतिशत से ज्यादा इस पर निवेश हो रहा है जबकि कनाडा, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका जैसे देश एक प्रतिशत से ज्यादा खर्च कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए निर्माण आवश्यक है और जब तक निर्माण नहीं होगा तब तक रोजगार नहीं मिलेगा और ऐसी स्थिति में हम आत्मनिर्भर नहीं हो सकते हैं। उनका कहना था कि मोबाइल, चिकित्सा उपकरण आदि से जुड़ा सारा सामान चीन से आता है और यदि चीन से यह सामान नहीं आए तो हमारी गाड़ी आगे नहीं बढ सकती तो फिर हम किस आत्मनिर्भता की बात कर रहे हैं, यह बात देश काे बतायी जानी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि हमारे यहां बातचीत करने के लिए भी विदेशी प्लेटफार्म जूम का इस्तेमाल हो रहा है। बातचीत के इस सामान्य मंच में भी भारत का कोई योगदान नहीं है। तो किस आधार पर मोदी सरकार आत्मनिर्भर होने का आह्वान कर रही है।

Related Post

PM Modi

मतदान करना कोई सामान्य दान नहीं, महात्म्य है इसका: पीएम मोदी

Posted by - May 7, 2024 0
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार सुबह अहमदाबाद के राणीप स्थित निशाल स्कूल में मतदान करने के बाद…
CM Yogi

लखनऊ को मिलेगा इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर का उपहार, मुख्यमंत्री ने दी सैद्धांतिक सहमति

Posted by - October 16, 2024 0
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश की राजधानी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर…
CM Yogi

पीएम के नेतृत्व में सुरक्षा, समृद्धि व सुशासन को मिला जनता-जनार्दन का आशीर्वादः सीएम योगी

Posted by - November 23, 2024 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति गठबंधन को मिली जीत पर…