मौनी को देख उनकी हॉटनेस पर रणवीर ने किया कमेंट

386 0

मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में डीआईडी लिटल मास्टर (DID Little Master) के सेट पर पहुंचे। वह शो में अपनी फिल्म जयशभाई जोरदार (Jayashbhai Jordar) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। अब रणवीर (Ranveer) जहां हो और वहां मस्ती ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। जी हां शो में पहुंचने के बाद रणवीर ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ तीनों जज मौनी रॉय (Mouni Roy), सोनाली बेंद्रे और रेमो डिसूजा के साथ खूब मस्ती की। इतना ही नहीं उन्होंने मौनी को उनके हॉट लुक के लिए भी कमेंट किया और सोनाली बेंद्रे के साथ शायरी भी की। रणवीर ने इस दौरान के वीडियोज और फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं।

मौनी (Mouni) को देख क्या बोले रणवीर(Ranveer)-

रणवीर (Ranveer) ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लैक और सिल्वर गाउन पहने मौनी (Mouni)  के साथ फ्लर्ट करते हैं। वह कहते हैं, ‘मौनी जी, देश में हीटवेव चल रहा है, कुछ तो रहम करो। वैसे अगर यहां ज्यादा गर्म होगा तो मेरे पास कुछ है।’ रणवीर फिर फायर एक्सटिंग्विशर दिखाते हैं।

अनुपम-अनिल एक साथ देखने पहुंचे RRR

फिर दूसरे वीडियो में रणवीर, सोनाली के साथ खड़े होते हैं और वह उनके साथ फिल्म सरफरोश की शायरी करते हैं। इतना ही नहीं रणवीर फिर एक वीडियो रेमो डिसूजा के साथ भी शेयर करते हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। इस वीडियो को शेयर करते हुए रेमो ने लिखा, जब मैं और रेमो डिसूजा साथ में जुहू बीच पर वॉक पर जाते थे।

रणवीर (Ranveer) फिर बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती और डांस करते हैं। कंटेस्टेंट्स भी रणवीर के लिए स्पेशल परफॉर्मेंसेस देते हैं। कई तो रणवीर की फिल्मों के किरदार के आउटफिट्स पहने दिखते हैं जैसे बाजीराव मस्तानी, जयशभाई जोरदार।

Ranveer, Mouni
Ranveer, Mouni

रणवीर (Ranveer) की फिल्म जयशभाई जोरदार Jayashbhai Jordar की बात करें तो कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। फिल्म को दिव्यांग ठक्कर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म है जो जयशभाई के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें रणवीर, जयशभाई का किरदार निभा रहे हैं जिनकी पहले से एक बेटी है। वहीं बाद में पता चलता है कि उनकी दूसरी भी बेटी होने वाली है। जयशभाई के पिता बेटा चाहते हैं और वह बच्चे को गिराने की बात करते हैं। अब जयशभाई अपनी होने वाली बेटी और पत्नी को बचाने के लिए सभी से लड़ते हैं। आखिर में जयशभाई की जीत होती है या नहीं ये फिल्म देखकर पता चलेगा।

फिल्म में रणवीर के साथ बोमन ईरानी, शालिनी पांडे और रत्ना पाठक शाह हैं। फिल्म 13 मई को थिएटर में रिलीज होगी।

रमजान के आखिरी रोजे पर Urfi को देखकर यूजर्स बोले- माशाल्लाह

Related Post

कनिका कपूर को नोवल कोरोना वायरस

कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस पॉज़िटिव, यूपी से दिल्ली तक मचा हड़कंप

Posted by - March 20, 2020 0
लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं। कनिका कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव…
Aamir and Turkey's First Lady Emin Erdogan

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, आमिर और तुर्की की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगान की तस्वीरें

Posted by - August 17, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं। बीते काफी समय से बंद पड़ी…