19 Naxalites arrested

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन इनामी नक्सली समेत 19 गिरफ्तार

106 0

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने अलग-अलग अभियानों में 19 नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से तीन पर इनाम घोषित था। इनकी गिरफ्तारी जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्रों से हुई है।

सुरक्षाबलों के गिरफ्त में आए तीन नक्सली (Naxalites) इनामी हैं, जिनमें कमांडर बारसे हड़मा, कमांडर बारसे नागेश और हेमला जीतू पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 अक्टूबर को जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को अभियान के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की हत्या और सितंबर में पुलिस मुखबिरी के आरोप में गांव के ओयामी पाण्डू की हत्या में शामिल होने का आरोप है। इनमें से तीन नक्सलियों (Naxalites) पर 2022 में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।

जगरगुंडा से 14 गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 27 अक्टूबर को संयुक्त दल ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों (Naxalites) से पूछताछ में पता चला कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग में बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने बुधवार को सभी नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related Post

CM Yogi

प्रधानमंत्री मोदी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं काशीवासीः सीएम

Posted by - May 14, 2024 0
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए मंगलवार को वाराणसी से तीसरी…
Eknath Shinde

स्पीकर चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे ने पुराने विधानसभा अध्यक्षों का किया जिक्र

Posted by - July 3, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में आज स्पीकर का चुनाव हो गया है। बीजेपी से उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) को जीत…
Nayab Singh Saini

सीएम नायब सिंह ने UPSC में सफल हुए हरियाणा के अभ्यर्थियों से की टेलीफोन पर बात

Posted by - April 18, 2024 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमत्री नायब सिंह (CM Nayab Singh) ने हरियाणा राज्य से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा…
फिल्म ‘भोंसले’

फिल्म ‘भोंसले’ में मनोज वाजपेयी ने दिया मुंबई आने वाले प्रवासियों को मैसेज

Posted by - June 27, 2020 0
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने मुंबई आने वाले प्रवासियों को मैसेज दिया है। मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘भोंसले’…