SBI

सर्वर पर पासवर्ड लगाना भूल गया SBI,ग्राहकों के खातों की जानकारी हुई ‘लीक’

1313 0

टेक डेस्क। अगर आपका अकाउंट देश के सबसे बड़े बैंक ‘स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया’ में है, तो आपके लिए अच्‍छी खबर नहीं है। ऐसा हो सकता है कि आपके अकाउंट की जानकारी हैकरों के हाथों में पहुंच गई हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सर्वर को सुरक्षित करना भूल गया था जिसके कारण लाखों लोगों के बैंक की जानकारी लीक हो सकती है।

ये भी पढ़ें :-डाटा लीक से फेसबुक यूजर्स की संख्या में नहीं पड़ा कोई फर्क 

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सर्वर को सुरक्षित करना भूल गया था जिसके कारण लाखों लोगों के बैंक की जानकारी लीक हो सकती है। दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बैंक ने अपने सर्वर को बिना पासवर्ड का ही छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें :-Redmi Go हुआ लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

जानकारी के मुताबिक बैंक के ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे थे और सिर्फ सोमवार को बैंक की ओर से ग्राहकों को करीब 30 लाख मैसेज भेजे गए हैं। इनमें उनके खातों से जुड़ी जानकारी भी शामिल है। इस मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एक बयान में कहा है कि अब सर्वर को पासवर्ड के जरिए सुरक्षित कर लिया गया है।

Related Post

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को करें साइड और इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर हटाये अनचाहे बाल

Posted by - March 12, 2020 0
लाइफस्टाइल डेस्क। अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखना हर महिला-पुरुष की ख्वाइश होती है। ऐसे ये महिलाएं कई तरह…