Satish

उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर बने सतीश महाना, CM योगी ने दी बधाई

595 0

लखनऊ: बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केबिनेट मंत्री व कानपुर (Kanpur) के महारजगंज से 8वीं बार निर्वाचित हुए सतीश महाना (Satish Mahana) को आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष (UP Assembly Speaker) चुना गया है। सतीश महाना यूपी के 18 वें विधानसभा अध्यक्ष बने है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सदन को संबोधित करते हुए सतीश महाना को बधाई दी।

सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा बचाए रखना जरूरी है, जनता नकारात्मक राजनीति को पसंद नहीं करती और सकारात्मक सोच के साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जायेंगे। सत्ता और विपक्ष लोकतंत्र के दो पहिए हैं। सकरात्मकता से ही विकास संभव है और जनता के विश्वास पर भी खरे उतरना हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधायकों से अपील की कि प्रदेश के विकास के लिए सभी को सोचना होगा।

यह भी पढ़ें : ‘Bulli Bai’, ‘सुल्ली डील्स’ ऐप क्रिएटर्स को इस आधार पर मिली जमानत

Related Post

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  

सीएम भूपेश बघेल का आरोप, कहा- मुझे राज्य में आने नहीं दे रही यूपी सरकार

Posted by - October 4, 2021 0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूपी सरकार पर…