सैमसंग का यह स्मार्टफोन हुआ 1000 रुपये महंगा, मार्च में हुआ था लॉन्च

441 0

हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने इस साल मार्च में लॉन्च किए अपने गैलेक्सी ए52 4जी स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर आप भी इस मोबाइल फोन को खरीदने का प्लान कर रहे थे तो अब आपको इस डिवाइस को खरीदने के लिए थोड़े अधिक पैसे खर्च करने होंगे। इस  फोन के दो वेरिएंट और दोनों ही मॉडल्स की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा हुआ है। आइए आपको इस हैंडसेट की नई कीमत और एक बार फिर से फोन के सभी फीचर्स याद दिलाते हैं।

इस Samsung Mobile फोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। बता दें कि फोन को वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग प्राप्त है। Samsung Galaxy A52 अब 27,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस कीमत में फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। पहले इस फोन की कीमत 26,499 रुपये थी। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 28,999 रुपये हो गई है जो कि पहले 27,999 रुपये थी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- गाय ऑक्सीजन लेती है और छोड़ती भी है

Samsung Galaxy A52 में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। याद दिला दें कि मार्च में इस Samsung Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 26,499 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब 1000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इस वेरिएंट को 27,499 रुपये में बेचा जा रहा है।

Related Post

प्रवाह-2020

कला और संस्कृति मानव में संस्कारों का करती है विकास : सूर्य मोहन कुलश्रेष्ठ

Posted by - February 28, 2020 0
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव डॉ अब्दुल कलाम आर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट (राज्य स्तरीय), प्रवाह-2020…
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का…