salt congress condidate ganga

सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

715 0
अल्मोड़ा। बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के बाद कांग्रेस उम्मीवार गंगा पंचोली (Ganga Pancholi)  ने भी भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचकर सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था। दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था। दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बता दें कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। तीन अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे। सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। दो मई को काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना के चलते निधन हो गया था जिसके बाद से ही ये सीट खाली चल रही थी।

Related Post

सपा का इत्र वाले के घर से बरामद हो रहा गरीबों का लूटा धन तो अखिलेश के पेट में हो रही मरोड़ : शाह

Posted by - December 28, 2021 0
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सपा-बसपा पर  बड़ा हमला करते हुए कहा कि बुआ-बबुआ ने…