salt congress condidate ganga

सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने दाखिल किया नामांकन पत्र

897 0
अल्मोड़ा। बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के बाद कांग्रेस उम्मीवार गंगा पंचोली (Ganga Pancholi)  ने भी भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पहुंचकर सल्ट उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, जागेश्वर विधायक व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक हरीश धामी और द्वाराहाट के पूर्व विधायक मदन बिष्ट समेत भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली (Ganga Pancholi) ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था। दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

मंगलवार (30 मार्च) को नामांकन का आखिरी दिन था। दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने सोमवार को होली के दिन अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी जिसके बाद आखिरी दिन 30 मार्च को दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बता दें कि 31 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। तीन अप्रैल तक कैंडिडेट अपना नाम वापस ले सकेंगे। सल्ट उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना है। दो मई को काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। गौरतलब हो कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का कोरोना के चलते निधन हो गया था जिसके बाद से ही ये सीट खाली चल रही थी।

Related Post

Pharmaceutical Sector

शिक्षण संस्थान, रिसर्च लैब और इंडस्ट्री पर होगा फोकस: सीएम योगी

Posted by - May 17, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi)  ने बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में फार्मस्युटिकल सेक्टर (Pharmaceutical Sector) के…
Suresh Khanna

LIVE UP Budget 2021: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेश क‍िया 5.5 लाख करोड़ का बजट

Posted by - February 22, 2021 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र में भारी भरकम बजट पेश करेगी।…