holi

होली में नग्न डांस पर बवाल, जमकर हुआ पथराव, डेढ़ दर्जन घायल

599 0

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) के खुर्जा नगर (Khurja Nagar) कोतवाली इलाके में होली (Holi) के दिन खून की होली खेली गई। जश्न के दौरान डीजे पर नग्न अवस्था में डांस करने लगे तो लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई और जमकर पथराव (Stone Pelting) हुआ। इस बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके 20 बवालियों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, स्टेडियम में करीब 200 लोग घायल- Video

वायरल वीडियो में पथराव करते हुए बवाल दिखाई दें रहा है। इस घटना में 5 महिला समेत करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी पक्ष द्वारा घटना के एक दिन पहले भी जमकर हंगामा किया गया था और पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी। पीड़ितों का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाई नहीं की, फिर होली के त्यौहार के जश्न के बहाने आरोपी पक्ष के लोग वहां बजाए जा रहे डीजे पर नग्न अवस्था में डांस किया और जमकर मारपीट कर दी।

 

Related Post

प्रियंका गांधी ने मृतक सफाईकर्मी के परिवार से की मुलाकात, 30 लाख की मदद का किया ऐलान

Posted by - October 21, 2021 0
आगरा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार रात 11 बजे आगरा पहुंची। यहां उन्होंने अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात…