roopal patel

साथ निभाना साथिया 2 में कोकिला बेन के किरदार में नहीं दिखेंगी रूपल, जाने यह वजह   

1929 0

साथ निभाना साथिया शो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, कोकिला बेन, गोपी बहू और राशि का शो से एक सीन काफी वायरल हुआ है। इस सीन के वायरल होने के बाद खबर आई कि यह शो नए सीजन के साथ वापस आएगा। लेकिन कोकिला बेन से पॉपुलर रूपल पटेल का कहना है कि वह शायद (Roopal not seen role of Kokila Ben ) इस शो का हिस्सा ना बनें।

चैडविक बोसमैन का आखिरी ट्वीट बना इतिहास का सबसे ज्यादा पसंदीदा ट्वीट

रुपल ने हाल ही में लेटस्टली से बात करते हुए कहा, ‘मैंने इसके बारे में सुना लेकिन मैं इसके बारे में अभी कुछ कह नहीं सकती। अभी मैं ये रिश्ते हैं प्यार के में मीनाक्षा का किरदार निभाकर खुश हूं। लेकिन मेरा प्यार रश्मि मैम के साथ हमेशा है’।

साथ निभाना साथिया की प्रोड्यूसर रश्मि ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘शो का नया सीजन कोकिला बेन और गोपी बहू के बिना अधूरा है। रश्मि के कमेंट पर रुपल ने कहा, मैं अभी पहले से शो कर रही हूं तो एक साथ 2 शो की शूटिंग मैं नहीं कर (Roopal not seen role of Kokila Ben ) पाऊंगी। इसके अलावा मुझे अभी तक नए सीजन के लिए मेकर्स की तरफ से अप्रोच नहीं किया गया है’।

CBI ने सुशांत सिंह की बहन मीतू को भेजा समन, परिवार वालों से भी होगी पूछताछ

वहीं शो को लेकर रश्मि ने कहा, ‘साल 2010 में जब से यह शो ऑनएयर हुआ था, तब से अभी तक यह लोगों के बीच चर्चा में हैं। कोरोना लॉकडाउन में शो के रिपीट टेलीकास्ट को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। मुझे लगता है कि साथ निभाना साथिया के नए सीजन को लाने का यही सही समय है।’

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा कि शो का दूसरा सीजन अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि ‘साथ निभाना साथिया’ शो में पहले गोपी बहू के रोल में जिया मानेक नजर आ रही थीं। हालांकि बाद जिया को देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिप्लेस कर दिया था।

Related Post

पुलवामा आंतकी हमले में मुंबई फिल्म सिटी में जोरदार विरोध प्रदर्शन, मनाया काला दिवस

Posted by - February 17, 2019 0
मुंबई। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने आज काला दिवस मनाया और दो घंटे का काम बंद किया।…
हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में काम कर चुके हॉलीवुड अभिनेता एंड्रयू डनबर का निधन

Posted by - December 30, 2019 0
नई दिल्ली। हॉलीवुड की सबसे चर्चित सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में थियौन ग्रेयजोय के लिए बॉडी डबल बनने के वाले…