रोडवेज बस चालक और परिचालक थाने गए थे रिपोर्ट दर्ज कराने

611 0

निगोहां क्षेत्र के टिकरा के ढाबा के पास रोडवेज बस का टायर पंचर हो जाने के बाद चालक ने गाड़ी वहीं खड़ी कर दी। देर रात बेखौफ चोरों ने बस का बैट्री बॉक्स का ताला तोडकर दोनों बैट्री पार कर दी। बस चालक जब खाना खाकर ढ़ाबा से वापस लौटा तो बैटरी गायब थी। जिसकी सूचना उसने डायल 112 पर दी। जब पीड़ित तहरीर लेकर निगोहां थाने पहुंचा तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने चालक पर ही रौब जमाते हुए कहा कि पहले बैट्री चोरी से बेंच डाली। अब रिर्पोट दर्ज कराने चले आये हो। चालक का आरोप है कि ऐसा कहकर पुलिस ने उसको चलता कर दिया। फिर चालक ने घटना की शिकायत ऑनलाइन पुलिस आधिकारियों से की।

नौकरी लगवाने के नाम पर एयरपोर्ट हुई ठगी

शुक्रवार रात प्रयागराज डिपो की बस (गाड़ी सं या यूपी 70 ईटी 5169) लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। चित्रकूट निवासी बस चालक रामनरेश तिवारी ने बताया कि रात लगभग 11 बजे बस का टायर पंचर हो गया। बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस से भेज दिया गया। इसके बाद चालक और परिचालक कुछ दूरी पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए चले गये। इसी बीच अज्ञात चोर बैट्री बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें लगी दोनों बैट्री पार कर ले गए। जब वह लोग वापस लौटे तो चोरी की जानकरी हुईं। जिसके बाद उन्होंने 112 डायल कर पुलिस को जानकरीं दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर तहरीर देने की बात कहकर लौट आई । चालक जब निगोहां थाने तहरीर लेकर पहुंचा तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि बैट्री तुम लोग ही उठा कर बेंच दिए होगे। जिसके बाद चालक ने उत्तर प्रदेश पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की।

Related Post

Maha Kumbh

महाकुम्भ में नेपाल से आए 85 वर्षीय श्रद्धालु को इस्केमिक स्ट्रोक, 06 एक्सपर्ट डॉक्टरों ने बचाई जान

Posted by - February 16, 2025 0
महाकुम्भनगर : महाकुम्भ (Maha Kumbh) में उमड़े श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रयास…
Theme parks will be built in Mathura and Ayodhya

मथुरा में कृष्ण लोक पार्क और अयोध्या में बनेगा लव-कुश पार्क व श्रीपुरुषोत्तम दर्शन अनुभव केंद्र

Posted by - April 18, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के मार्गदर्शन में मथुरा और अयोध्या में भगवान श्रीकृष्ण और प्रभु श्रीराम के जीवन…